#6 ओटिस को मैंडी रोज मिली
Ad

ओटिस और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच हुआ था। आखिर में हमें मैंडी रोज देखने को मिली जिन्होंने अपनी टैग टीम पार्टनर को थप्पड़ मारा और फिर जिगलर को लो ब्लो भी दिया। ओटिस ने मैच जीत लिया और फिर इन दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे को किस भी किया। ये एक बड़ा मैच था जिसमें स्टोरी का प्रदर्शन काफी अच्छे से हुआ था।
ये दोनों अब ऑन स्क्रीन कपल बन चुके हैं। आने वाले हफ़्तों में इन दोनों के और भी रोमांटिक सैगमेंट्स देखने को मिलेंगे।
Edited by PANKAJ JOSHI