WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली को अब एक खास परमिशन मिल गई हैं। WWE रेसलमेनिया 37 में वो हैली विलियम्स को अपने एंट्रेस सॉन्ग को गवाने के लिए लेकर आ सकती हैं। इस वक्त विमेंस डिवीजन में साशा बैंक्स और बेली पूरी तरह से डॉमिनेट कर रही हैं, दोनों की जोड़ी ने WWE के दो बड़े टाइटल को जीता है।बेली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं और साशा बैंक्स रॉ विमेंस चैंपियन। इसके अलावा ये दोनों WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन भी हैं। ये दोनों एक दूसरे के मुकाबले में काफी मदद करते हैं और सिंगल्स मैच 2 ऑन वन बन जाता है। अब बेली अगले साल रेसलमेनिया 37 में एक नए थीम सॉन्ग के साथ नजर आएंगी।यह भी पढ़ें: WWE इतिहास के 3 मौके जब रेफरी की चीटिंग के कारण दिग्गज सुपरस्टार्स को मिली हारWWE में बेली ने फेस और हील दोनों में काम किया हैरिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने बैली को खास परमिशन दे दी है और वो हैली विलियम्स को लाने वाली हैं। विलियम्स, पैरामोरे के मुख्य वोकलिस्ट हैं। बेली शायद रेसलमेनिया में सिमर सॉन्ग के साथ एंट्री कर सकती हैं। बेली इस वोकलिस्ट की बहुत बड़ी फैन हैं और अब उनका सपना पूरा होने वाला है।Haha thanks guys!!! Hug me Hayley 😊 https://t.co/w1Jd9WyVTL— Bayley (@itsBayleyWWE) March 29, 2016WWE रेसलमेनिया 37 लॉस एंजेलिस में 28 मार्च 2021 में होने वाला है। उम्मीद है कि तब तक कोरोना वायरस की ये महामारी खत्म हो जाए। इस साल कोविड-19 के कारण रेसलमेनिया को परफॉर्मेंस सेंटर में किया गया जबकि WWE के बाकी सारे शो भी कोरोना के कारण WWE के अंदर ही हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक समरस्लैम 2020 भी परफॉर्मेंस सेंटर में हो रहा है।.@NikkiCrossWWE challenged @itsBayleyWWE for the SmackDown Women's Championship, and then 'The Fiend' made his return in SHOCKING fashion! pic.twitter.com/gThQBR3eWs— WWE on FOX (@WWEonFOX) August 3, 2020अगर रेसलमेनिया 37 के लिए बेली को खास परमिशन मिल गई है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अगले साल तक WWE पर राज़ करने वाली हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में बेली ने निकी क्रॉस को हराया था लेकिन साशा बैंक्स ने दखल दिया था। एक वक्त मैच में लग रहा था कि निकी क्रॉस मैच को जीत नई ब्लू ब्रांड की चैंपियन बनने वाली हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।यह भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE के अपने प्रतिद्वंदी को एक मिनट के अंदर हराया