#2 अलायन्स जिससे सब खत्म हो गया- रैसलमेनिया X-seven
Ad
रैसलमेनिया X-seven को सबसे बेहतरीन रैसलमेनिया समझा जाता है और ये WWE के इतिहास का सबसे अच्छा समय भी था। एटिट्यूड एरा का मुख्य आधार स्टोन कोल्ड बनाम विंस मैकमैहन ही थे। सब कुछ इनके आस पास ही था और जब वे एक हुए तब एटिट्यूड एरा भी ख़त्म हो गया। द रॉक और स्टोन कोल्ड का रैसलमेनिया में दोबारा सामना हुआ और ये मैच कमाल का था। मैच के आखरी समय में विंस मैकमैहन स्टील चेयर लेकर आएं और उन्होंने चेयर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को दी। स्टोन कोल्ड ने इसका फायदा उठाते हुए रॉक पर हमला किया और मैच जीत गए। इससे स्टोन कोल्ड हील बने।
Edited by Staff Editor