#1 डबल टर्न, रैसलमेनिया 13
Ad
जी हाँ, इसे ही टॉप पर रहना था। ब्रेट हार्ट के हील टर्न से स्टोन कोल्ड फेस बन गए और यहाँ से WWE में सबकुछ बदलने लगा। हार्ट के लिए ये नई बात थी जहाँ पर दर्शक उन्हें पसंद नहीं करते थे क्योंकि वें हील चैंपियन थे। यहाँ से ऑस्टिन की कंपनी में बढ़ोतरी शुरू हुई और वे फेस बने। ऑस्टिन कंपनी के फेस बने और एटिट्यूड एरा में कमाल किया जहाँ पर शानदार मंडे नाईट वार्स देखने मिले। लेखक: मिहिर चक्रपाणि, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor