WrestleMania 33 का एंट्रेंस रैंप रैसलमेनिया इतिहास का सबसे लंबा रैंप है

साल का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया 33 आखिरकार समाप्त हुआ। कई मायनों में यह बहुत बड़े पीपीवी था और काफी हद तक पीपीवी उम्मीदों पर खरा भी उतरा। हालांकि इस मेगा इवेंट में हुए मैचों के अलावा रैसलमेनिया 33 के एंट्रेंस रैंप ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया। 33 साल के रैसलमेनिया इतिहास में इस साल का रैंप सबसे लंबा था और बैकस्टेज से लेकर रिंग तक की लंबाई 80 यार्ड यानि 73.152 मीटर थी, इस बात की जानकारी WWE ने ट्विटर के जरिए दी।

आपको बता दें कि रैसलमेनिया 33 फ्लॉरिडा के ऑरलैंडो के कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में हुआ। इस साल मेनिया को देखने के लिए 75, 245 लोग आए थे। इसकी सबसे ज्यादा खास बात यह थी कि स्टेडियम में यूएस के 50 स्टेटस और पूरे विश्व से 60 देशों के फैंस इस मेगा इवेंट का हिस्सा बने। निश्चित ही रैसलमेनिया 33 को इतिहास के पन्नों में एक मुख्य स्थान दिया जाएगा। इसके पीछे का कारण एंट्रेंस रैंप तो है ही, साथ ही में इस साल WWE के लैजेंड्री सुपरस्टार द अंडरटेकर ने रैसलिंग से सन्यास का ऐलान भी किया।