रैसलमेनिया के लिए अब कुछ घंटे बाकी रहे गए हैं। फिलहाल अभी भी ये सवाल सामने आ रहा है कि क्या अंडरटेकर और जॉन सीना का मैच होगा या नहीं । कुछ हफ्तों से जहां सीना मजाक बनाते हुए टेकर को चेतावनी दे रहे है जबकि अब सीना का मजाक खुद उनपर भारी पड़ गया।रैसलमेनिया से पहले हुई हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में वॉरियर अवॉर्ड से सम्मानित किए गए जैरियस ने सीना का मजाक बनाया। आपको बता दे कि जॉन सीना को एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनके पास रैसलमेनिया के लिए कोई मैच नहीं था। तभी सीना ने रॉ पर दस्तक देते हुए अंडरटेकर को चैलेंज किया और मैच की मांग की। सीना लगातार एक महीने तक डैडमैन को मैच लिए चुनौती देते रहे लेकिन उन्हें मैच नहीं मिला। अब रैसलमेनिया से पहले हॉल ऑफ फेम सेरेमनी हुई जिसमें एक छोटे बच्चे जैरियस को वॉरियर अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान जैरियस ने अपनी स्पीच में सभी सुपरस्टार्स का धन्यवाद किया जबकि जॉन सीना के रैसलमेनिया मैच पर चुटकी ली। जैरियस ने बताया कि सीना को तो मैच मिल नहीं रहा है लेकिन उनके चांस रैसलमेनिया में मैच के लिए ज्यादा है। जैरियस की इस बात को सुनकर पूरा एरिना हंसने लग गया जबकि सीना के चेहरे पर भी हंसी दिखी। सीना जैसे टेकर को सोशल मीडिया पर ताना मार रहे थे वैसा ही कुछ जैरियस हॉल ऑफ फेम में किया।
अब रैसलमेनिया के लिए कुछ घंटे बाकी है लेकिन सीना को मैच नहीं मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार सीना और टेकर का मैच ग्रैंड स्टेज पर जरुर होगा। फिलहाल अभी तक स्टोरीलाइन किस प्रकार से लिखा जाएगी ये साफ नहीं है लेकिन कुछ घंटो बाद सदी के महा मुकाबले से पर्दा उठ जाएगा।