कर्ट एंगले रैसलिंग की दुनिया का बड़ा नाम। कर्ट एंगल रॉ के जनलर मैनेजर और कर्ट एंगल जो लगभग 12 साल बाद रैसलमेनिया में मैच लड़ने वाले हैं। इस साल रैसलमेनिया में कर्ट एंगल और रोंडा राउजी का सामना ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ होने वाला है। हालांकि कर्ट एंगल का रैसलमेनिया का सफर ठीक ठाक रहा है लेकिन साल 2000 के इस इवेंट में कर्ट एंगल को अपने करियर की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, रैसलमेनिया 2000 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए कर्ट एंगल, क्रिस जैरिको और क्रिस बैन्वा के बीच टू फॉल ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। इस मैच में पहला फॉल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए था जबकि दूसरा फॉल यूरोपियन टाइटल के लिए। इंटरकॉन्टिनेंटल फॉल के लिए तीनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को पिन किया लेकिन क्रिस बैन्वा ने एंगल के चिकन विंग सबमिशन को तोड़ दिया। जिसके बाद बैन्वा ने क्रिस जैरिको पर टॉप टर्न बकल से डाइविंग हैडबट मारके जैरिको को पिन फॉल किया और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। इसके बाद दूसरे फॉल में, जैरिको और बैन्वा ने एंगल को डबल पावरबॉम्ब दिया, जिसके बाद बैन्वा ने तीन जर्मन सुपलेक्स जैरिको को दिए। बैन्वा जीत के करीब थे और एक और डाइविंग हैडबट मारने जा रहे थे कि एंगल रिंग से हट गए और बैन्वा रिंग मैट से टकरा गए। जिसका फायदा जैरिको ने उठाया और बैन्वा को लॉयनसॉल्ट लगाकर पिन फॉल किया और यूरोपियन चैंपियनशिप को जीता लिया। इसी के साथ रैसलमेनिया में कर्ट एंगल ने एक ही मैच में अपने दो टाइटल गंवा दिए थे। रैसलिंग के इतिहास में भी कर्ट एंगल पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने एक ही मैच में ये कारनामा किया है। खैर, इस बार लंबे समय बाद कर्ट एंगल रैसलमेनिया के मंच पर बड़ा मैच ट्रिपल एच और स्टेफनी के खिलाफ आत्मसम्मान के लिए लड़ने वाले है। एंगल का साथ रोंडा राउजी देने वाली है, देखना होगा कि इस सम्मान और अहंकार के मुकाबले में किसकी जीत होती है।