रैसलमेनिया 34 में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का मैच कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के लिए खिलाफ है जो काफी चर्चा में चल रहा है। सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर कई सवाल चल रहे हैं जिसका जवाब इस हफ्ते रॉ में इन चारों ने दिया। रोंडा राउजी और कर्ट एंगल साफ कर चुके हैं कि वो रैसलमेनिया में जीत दर्ज करने वाले है जबकि स्टेफनी और ट्रिपल एच भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस हफ्ते की रॉ में जॉनाथन कोचमैन ने चारों को बुलाया लेकिन बड़ी बहस में सिर्फ एक दूसरे पर निशाना साधा गया। फैंस के सवालों के जवाब में भी तीखे तीर बरसे, हालांकि स्टेफनी और रोंडा राउजी के तेवर अलग दिखे। सवाल जवाब के बाद एक ग्रुप फोटो के लिए चारों खड़े हुए। ट्रिपल एच और कर्ट ने हाथ मिलाया जबकि रोंडा का गुस्सा सातवें आसमान पर था। तभी ट्रिपल एच ने पीछे से कर्ट को माइक से मारा फिर स्टेफनी ने रोंडा को उठाकर टेबल पर पटक दिया। स्टेफनी ने साफ कर दिया कि वो रैसलमेनिया में भी उनकी हालत ऐसी करने वाली हैं।
रॉयल रंबल के बाद रोंडा राउजी ने एलिमिनेशन चैंबर में WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन किया साथ ही अथोरिटी से भी दुश्मनी मोल ली। पहले उन्होंने ट्रिपल एच पर अटैक किया जबकि स्टेफनी को भी नहीं बख्शा। इसके अलवा रॉ के एपिसोड पर कर्ट ने एलान करने हुए मिक्स्ड टैग मैच रैसलमेनिया के लिए तय किया। इस हफ्ते रॉ पर पति- पत्नी की जोड़ी कर्ट और रोंडा पर भारी दिखी लेकिन देखना होगा कि रैसलमेनिया पर इस मैच में जीत किसकी होती है।