5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में सबसे ज्यादा मैच लड़े

Priyam
Enter caption

रैसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा शो होता है। यह वो स्टेज है, जहां WWE के नए स्टार्स का जन्म होता है और इतिहास बनाया जाता है।

Ad

WWE के सभी दिग्गज सुपरस्टार्स ने रैसलमेनिया में बीते सालों में कुछ ऐसे शानदार प्रदर्शन किए हैं जो आज भी सभी फैंस के जहन में ताजा हैं ।

अगर आपको याद हों रैसलमेनिया के इतिहास के कुछ ऐसे शानदार मुकाबले, जिनमें हल्क होगन ने आंद्रे 'द जाइंट' को हराया था या फिर 'द रॉक' और जॉन सीना के बीच का रोमांचक मुकाबला। इसके अलावा अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच का हैल इन ए सैल मुकाबला सभी को याद होगा। ये सभी शायद WWE रैसलमेनिया के इतिहास के ऐसे मुकाबले हैं, जो एक रैसलिंग फैन को हमेशा याद रहने वाले हैं । ये ही एक कारण है कि इसे 'ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' कहा जाता है।

आइए नजर डालते हैं हम WWE के पांच ऐसे सुपरस्टार्स पर जिन्होंने रैसलमेनिया में सबसे ज्यादा मुकाबले लड़े हैं

#5 द बिग शो (15 मुकाबले)

The Big Show

अगर हम बात करते हैं रैसलमेनिया में सबसे ज्यादा मुकाबलों की तो इस सूची में 5वें नंबर पर आता है WWE के सबसे हैवी रैसलर में से एक 'द बिग शो' का नाम। तकरीबन अपने दो दशक के करियर में 7 फुट के इस रैसलर ने 15 बार रैसलमेनिया के दौरान रिंग में एंट्री की।

Ad

अगर इन 15 मैचों के नतीजों की बात की जाए तो बिग शो उनमें से सिर्फ 4 मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सके हैं, बल्कि 11 बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।

हालांकि अब उनका ये शानदार करियर अपने अंत पर आ पहुंचा है. ऐसे में इसकी संभावना बहुत कम है, या हम कह सकते हैं ये स्पष्ट नहीं है कि वह रैसलमेनिया 35 में एक बार फिर से रिंग में उतरेंगे या नहीं। अगर बिग शो इस बार उतरते हैं रिंग में तो रैसलमेनिया में ये उनका 16वां मुकाबला होगा।

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

#4 शॉन माइकल्स (17 मुकाबले)

Shawn Michaels

इस सूची में चौथे नंबर पर आता है WWE के दिग्गज रैसलर शॉन माइकल्स का नाम। आपको बता दें रैसलमेनिया के इतिहास में उनका नाम सबसे महान रैसलर के रूप में गिना जाता है। शॉन माइकल्स को 'ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ़ देम ऑल' के हीरो के रूप में भी जाना जाता है।

Ad

'हार्ट ब्रेक किड’ नाम से मशहूर शॉन माइकल्स ने अपने तकरीबन 25 साल के रैसलिंग करियर में 17 रैसलमेनिया मैचों में उपस्थिति दर्ज कराई। रैसलमेनिया के स्टेज पर अगर उनके हार-जीत के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, 6 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है जबकि 11 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

रैसलमेनिया के इतिहास में माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच हुआ द स्ट्रीक vs करियर मुकाबला आज भी सभी WWE प्रशंसकों के जहन में जिंदा है। ये मुकाबला अभी तक इस स्टेज के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक है।

#3 केन (17 मुकाबले)

'Big Red Machine', Kane

वहीं तीसरे नंबर पर इस सूची में आता है 'बिग रेड मशीन’ कहे जाने वाले केन का नाम। 7 फुट के इस रैसलर ने अपने अब तक के करियर में कुल 17 बार रैसलमेनिया के मैचों में भाग लिया।

Ad

अगर केन के इन सभी मुकाबलों में हार-जीत के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, केन ने 17 में 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं 9 बार उन्हें हार भी झेलनी पड़ी है।

केन को WWE के इतिहास के सबसे महान रैसलरों में से एक माना जाता है। 1990 के दशक के अंत और 2000 की शुरुआत में केन WWE के हाई प्रोफाइल सुपरस्टार के रूप में गिने जाते थे।

केन की उम्र वर्तमान में 50 साल से अधिक है। अगर केन के 18वीं बार रैसलमेनिया में उतरने की संभावना पर बात की जाए, तो ये कहना मुश्किल होगा कि केन को हम एक बार फिर रैसलमेनिया 35 में देख सकते हैं या नहीं ?

#2 ट्रिपल एच (22 मुकाबले)

Cerebral Assassin (Triple H)

इस सूची में नंबर 2 पर आता है सेरेब्रल एसासिन, द किंग ऑफ किंग्स, द गेम जैसे नामों से मशहूर ट्रिपल एच का। ट्रिपल एच ने अपने दो दशक से ज्यादा के रैसलिंग करियर में 22 बार रैसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे।

Ad

अगर WWE के इस प्रतिष्ठित सुपरस्टार के रैसलमेनिया में जीत-हार के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, नौ बार ट्रिपल एच ने अपने विरोधियों को धूल चटाई है और 13 बार उन्हें मुकाबला गंवाना पड़ा है।

पिछले दो दशकों में ट्रिपल एच का नाम WWE के कई बड़े रैसलरों के साथ विवादों के चलते भी सामने आया है। वो WWE के इतिहास की कई मशहूर कहानियों का भी हिस्सा रहे चुके हैं।

अगर रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के यादगार मुकाबले की बात की जाए तो आज भी याद आता है अंडरटेकर के साथ हुआ उनका 'हैल इन ए सैल’ मैच। इस मुकाबले में अंडरटेकर ने जीत जरूर दर्ज की लेकिन इस मुकाबले के अंत तक ट्रिपल एच ने आसानी से हार नहीं मानी थी।

#1 द अंडरटेकर (26 मुकाबले)

'The Streak' (The Undertaker)

इस सूची में जिसका नाम सबसे ऊपर है वो हैं पिछले तीन दशकों से रैसलिंग की दुनिया में बादशाहत कमाने वाले द अंडरटेकर. 'द फीनोम'; 'द डैडमैन'; 'द अमेरिकन बैडऐस' जैसे नामों से मशहूर अंडरटेकर 26 बार रैसलमेनिया में मुकाबला कर चुके हैं.

Ad

पिछले 3 दशकों से रैसलमेनिया और अंडरटेकर दोनों लगभग एक दूसरे के पर्यायवाची बने हुए हैं। इस स्टेज पर उनका नाम सबसे प्रमुख रैसलरों में गिना जाता है।

उन्होंने रैसलमेनिया में WWE के कई बड़े रैसलर, जैसे- ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, केन, जॉन सीना, रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को धूल चटाई है। साथ ही उनके नाम रैसलमेनिया में लगातार 21 जीत दर्ज करने का भी रिकॉर्ड है और जिस कारण उन्हें 'द स्ट्रीक' के नाम से भी जाना जाता है।

रैसलमेनिया में अबतक उन्होंने 26 मुकाबलों में से रिकॉर्ड 24 बार जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ दो बार ही उन्हें हारते देखा गया है। हम उम्मीद करते हैं अंडरटेकर एक अंतिम बार रैसलमेनिया 35 में अपना बल दिखाएंगे और अपने WWE के स्वर्णिम सफर को विराम देंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications