#2 ट्रिपल एच (22 मुकाबले)
इस सूची में नंबर 2 पर आता है सेरेब्रल एसासिन, द किंग ऑफ किंग्स, द गेम जैसे नामों से मशहूर ट्रिपल एच का। ट्रिपल एच ने अपने दो दशक से ज्यादा के रैसलिंग करियर में 22 बार रैसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे।
अगर WWE के इस प्रतिष्ठित सुपरस्टार के रैसलमेनिया में जीत-हार के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, नौ बार ट्रिपल एच ने अपने विरोधियों को धूल चटाई है और 13 बार उन्हें मुकाबला गंवाना पड़ा है।
पिछले दो दशकों में ट्रिपल एच का नाम WWE के कई बड़े रैसलरों के साथ विवादों के चलते भी सामने आया है। वो WWE के इतिहास की कई मशहूर कहानियों का भी हिस्सा रहे चुके हैं।
अगर रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के यादगार मुकाबले की बात की जाए तो आज भी याद आता है अंडरटेकर के साथ हुआ उनका 'हैल इन ए सैल’ मैच। इस मुकाबले में अंडरटेकर ने जीत जरूर दर्ज की लेकिन इस मुकाबले के अंत तक ट्रिपल एच ने आसानी से हार नहीं मानी थी।