#1 द अंडरटेकर (26 मुकाबले)
इस सूची में जिसका नाम सबसे ऊपर है वो हैं पिछले तीन दशकों से रैसलिंग की दुनिया में बादशाहत कमाने वाले द अंडरटेकर. 'द फीनोम'; 'द डैडमैन'; 'द अमेरिकन बैडऐस' जैसे नामों से मशहूर अंडरटेकर 26 बार रैसलमेनिया में मुकाबला कर चुके हैं.
पिछले 3 दशकों से रैसलमेनिया और अंडरटेकर दोनों लगभग एक दूसरे के पर्यायवाची बने हुए हैं। इस स्टेज पर उनका नाम सबसे प्रमुख रैसलरों में गिना जाता है।
उन्होंने रैसलमेनिया में WWE के कई बड़े रैसलर, जैसे- ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, केन, जॉन सीना, रिक फ्लेयर, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को धूल चटाई है। साथ ही उनके नाम रैसलमेनिया में लगातार 21 जीत दर्ज करने का भी रिकॉर्ड है और जिस कारण उन्हें 'द स्ट्रीक' के नाम से भी जाना जाता है।
रैसलमेनिया में अबतक उन्होंने 26 मुकाबलों में से रिकॉर्ड 24 बार जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ दो बार ही उन्हें हारते देखा गया है। हम उम्मीद करते हैं अंडरटेकर एक अंतिम बार रैसलमेनिया 35 में अपना बल दिखाएंगे और अपने WWE के स्वर्णिम सफर को विराम देंगे।