रैसलमेनिया का बिगुल बज गया है। बड़े मैच तो होने वाले हैं लेकिन फैंस की निगाहें ट्रिपल एच- स्टेफनी मैकमैहन Vs कर्ट एंगल- रोंडा राउजी के मुकाबले पर भी गड़ी हुई है। ये मैच किसी मेन इवेंट से कम नहीं होगा। इस मैच में एक्शन, ड्रामा और रोमांच जरुर देखने को मिलेगा। रोंडा राउजी पहली बार WWE में मैच लड़ेंगी जबकि कर्ट एंगल भी लंबे वक्त के बाद द गेम के सामने होंगे।
एलिमिनेशन चेंबर के दौरान रोंडा राउजी ने अपना WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन किया लेकिन उस वक्त कर्ट एंगल ने रोंडा को ट्रिपल एच और स्टेफनी के लिए भड़काया था। रोंडा ने ट्रिपल एच को टेबल पर उठाकर पटक दिया था। जबकि स्टेफनी ने रोंडा को चांटा मारा। उसके बाद रॉ में स्टेफनी और रोंडा की कहा सुनी हुई तो कर्ट एंगल ने एलान कर दिया कि रैसलमेनिया में मिक्स्ड टैग टीम मैच होगा।
अब जब रैसलमेनिया से पहले कुछ वक्त रहे गया है तो ट्रिपल एच और स्टेफनी अपनी तैयारियों में लगे हैं जबकि रोंडा और कर्ट भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल को एक वीडियो पैक्ज में बेइज्जती करते हुए उन्हें "बेवकूफ " करार दिया। ट्रिपल एच के मुताबिक कर्ट के कारण वो लोग आज यहां है।
दूसरी ओर ट्रिपल एच और स्टेफनी ने साफ कर दिया है कि ये उनकी दुनिया है वो यहां राज करते हैं। स्टेफनी के हिसाब से वो नियम बनाते है और उनको सभी नियम आते है। वहीं अब अगले हफ्ते की रॉ में ट्रिपल एच-स्टेफनी मैकमैहन और कर्ट एंगल-रोंडा राउजी का फेस ऑफ होगा।
आपको बता दे कि सर्वाइवर सीरीज में कर्ट एंगल पर ट्रिपल एच ने वार किया था। जिसके बाद से ये स्टोरीलाइन शुरु हुई। वहीं एक बार ट्रिपल रॉ में कर्ट को मार चुके है लेकिन दूसरी बार कर्ट ने मैच का एलान करते हुए द गेम पर अटैक किया था। इस हफ्ते की रॉ में कर्ट और रोंडा का प्रोमो हुआ जिसमें कर्ट ने बताया कि रोंडा हर चुनौती के लिए तैयार है। खैर, अब अगले हफ्ते इन दोनों का सामना होगा और कुछ दिनों बाद रैसलमेनिया में मैच देखना होगा कि ग्रैंड स्टेज और उससे पहले रॉ पर क्या होता है।