स्मैकडाउऩ का शो जबरदस्त रहा। लेकिन ऑफ एयर होने के बाद भी एक्शन की कमी नहीं रही। यहां एक मेन इवेंट मैच देखने को मिला। जिसमें रैसलमेनिया के प्रतिद्वंदी ने टैग टीम बनाकर हील यूनिट के खिलाफ फाइट की। एजे स्टाइल्स और नाकामुरा ने टैग टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन और जिंदर महल के साथ मुकाबला किया। नाकामुरा और एजे स्टाइल्स ने जबरदस्त जीत यहां हासिल की। रॉयल रंबल में 30 अन्य सुपरस्टार को हराकर नाकामुरा ने रॉयल रंबल अपने नाम किया था। और वो मौका अपने नाम किया जिसमें वो रैसलमेनिया में अपने हिसाब से किसी भी चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। नाकामुरा ने WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को इसके लिए चुना। कई सालों बाद रैसलमेनिया में अब इन दोनों के बीच एक ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। ये दोनों इस समय बेबीफेस के तौर पर काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ही इन दोनों ने स्मैकडाउऩ लाइव में सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ मैच लड़ा था। स्मैकडाउन लाइव के खत्म होने का बाद नतीजा ये सामने आया कि एजे स्टाइल्स फास्टलेन में केविन ओवंस औऱ सैमी जेन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। इसके बाद ही उऩ्होंने जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन का मुकाबला किया। स्टाइल्स और नाकामुरा ने हील यूनिट के साथ मिलकर फाइट की। ये सबसे खास बात रही कि कुछ ही घंटे पहले नाकामुरा ने एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया में हराने की धमकी दी थी।
"I'm going to BEAT YOU at #WrestleMania!"
A little "friendly reminder" from @ShinsukeN to #WWEChampion @AJStylesOrg... #SDLive pic.twitter.com/F0nKR6svAb — WWE (@WWE) February 7, 2018
एजे स्टाइल्स की इस समय केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ फ्यूड जारी हैं। बैरन कॉर्बिन का अगले हफ्ते जिगलर के साथ मुकाबला होगा। और जिंदर महल भी रैसलमेनिया की तैयारी में लगे है। यूएस चैंपियनशिप के लिए कई सुपरस्टार्स का मुकाबला हो सकता हैं।