इस साल होने जाने वाले साल का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया 8 अप्रैल को लाइव आएगा। स्पोर्ट्स एंटरटेमेंट के मेगा इवेंट का यह 34 संस्करण होगा। रैसलमेनिया की शुरुआत साल 1985 को हुई थी और यह न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था। इस साल WWE ने 34वें संस्करण के लिए काफी तैयारी की है और कुछ बड़े मैच भी बुक किए है। हर साल मेनिया में कुछ ऐसी तस्वीरें होती है, जोकि WWE फैंस नहीं देख पाते। हम फैंस के लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए है। 1- रैसलमेनिया 32 में बैकस्टेज हाथ मिलाते हुए जॉन सीना और द रॉक