#4 ब्रॉक लैसनर बनाम अंडरटेकर, रैसलमेनिया 30
वो लम्हा जिसे कोई रेसलिंग दर्शक नहीं भूल सकता। रैसलमेनिया 30 में द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर का स्ट्रीक तोड़ दिया। इसपर दर्शकों को अपनी आखों पर यकीन करना मुश्किल था। उस एक लम्हे के लिए उस बाउट हो इस लिस्ट में जगह दी गयी है। ये मैच बहुत ही शानदार था। रैसलमेनिया मैच में आप जिस तरह के ड्रामा की उम्मीद करते हो, यहाँ पर वैसा ही ड्रामा देखने मिला। ब्रॉक लैसनर अपने विरोधी को जिस तरह पनिश करते हैं, वैसी ही पनिशमेंट उन्होंने इस मैच में टेकर के दी। मैच जैसे जैसे आगे बढ़ा ब्रॉक मैच में वापसी करते गए और इससे दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंचा। अंडरटेकर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे दर्शकों ने उनके लिए भी चैन्ट किये। अगर मैच के अंत को छोड़ दिया जाये तो पूरा का पूरा मैच शानदार था। मैच के आखरी समय में टेकर लैसनर के खिलाफ संगर्ष करते दिखे, ऐसे में कोई और रेसलर तुरंत हार मान लेता। जब स्ट्रीक टुटा तब किसी ने टेकर के हारने पर उनका विरोध नहीं किया। इसके उल्ट सभी के अंदर उनके लिए सम्मान बढ़ गया।