#3 शॉन माइकल्स बनाम अंडरटेकर, करियर बनाम स्ट्रीक मैच, रैसलमेनिया 26
शॉन माइकल्स का इममॉर्टल अंडरटेकर से सामना हुआ रेसलिंग के सबसे बड़े मंच पर। इस मैच में एक तरफ शॉन माइकल्स थे, जो कई युवा रेसलर्स के प्रेरणाश्रोत हैं और दूसरी ओर अंडरटेकर थे जिनकी स्ट्रीक को लेजेंड्स भी नहीं तोड़ सके। मैच अच्छा था और दोनों रेसलर एक दूसरे पर हावी रहे, कोई एक रेसलर मैच में पकड़ बनाने में असमर्थ दिखा। इन दो बुजुर्ग रेसलर्स ने ऐसा मुकाबला दिखाया जिसे देखकर युवा रेसलर्स को शर्म आ जाये। दोनों एक दूसरे को अंत तक काउंटर करते गए। इस मैच का सबसे खास लम्हा था जब शोस्टॉपर ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे फिर भी उन्होंने अंडरटेकर को थप्पड़ मारा। उस एक लम्हे ने इसे क्लासिक मैच से उठा कर लेजेंड के श्रेणी में रख दिया।
Edited by Staff Editor