#2 ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर, हैल इन ए शैल, गेस्ट रेफरी: शॉन माइकल्स, रैसलमेनिया 28
तीन लेजेंड, तीन A+ रेसलर, तीन अहंकारी रेसलर्स रेसलिंग के सबसे बड़े मंच पर एक साथ। इस मेनिया में अंडरटेकर ट्रिपल एच द्वारा पिछले रैसलमेनिया में उन्हें मिले अपमान का बदला लेने आएं थे। वहीं ट्रिपल ईसीजी ये साबित करने आएं थे कि वें अपने साथी शॉन माइकल्स से अच्छे हैं और इममॉर्टल हैं। इसमें एक रेफरी भी जोड़ दीजिये जो उस रेसलर से बदला लेना चाहता था जिसने उसका करियर खत्म किया, इसके साथ साथ वो अपने आप को अपने साथी से बेहतर साबित करना चाहता था। इन तीनों को एक साथ रिंग में उतार दीजिये आपको सबसे अच्छा रेसलिंग मैच देखने मिलेगा। ऐसे मैच में आपकी सांसे थम सी जाएँगी। ये एक यादगार मैच हुआ। इसमें चेयर्स, हैमर, स्टील स्टेप्स, स्टील केज और न जाने क्या क्या चीज़ों का इस्तेमाल किया गया। मैच में जब टेकर ने स्वीट चिन म्यूज़िक और उसके बाद पेडिग्री पर किक आउट किया तो सभी को अपनी आँखों और विश्वास नहीं हुआ। जब अंडरटेकर हार नहीं मान रहे थे, तब दर्शकों के चेहरे का भाव वैसा ही था जैसा उनके स्ट्रीक टूटे हुए था।