#1 शॉन माइकल्स बनाम अंडरटेकर, रैसलमेनिया 25
इन शानदार मैचों की लिस्ट में कौनसा मैच टॉप कर सकता है ? अगर अनुभवहीन रेसलर्स को रेसलिंग सीखनी है, तो उन्हें ये मैच देखना चाहिए। रैसलमेनिया की 25 वीं सालगिरह पर दो अहंकारी लेजेंड्स का आमना सामना हुआ और इस मुकाबले को भविष्य में "द बाउट" कहा गया। दोनों का जब सामना हुआ तब अनुभव, ज्ञान और जीतने की इच्छा सब सामने आई। शॉन माइकल्स ने जब ये कहा कि वें एक उम्दा मैच लड़ कर आएं हैं, तब उन्होंने झूठ नहीं कहा। मैच पर पकड़ बनाने के लिए दोनों रेसलर्स एक दूसरे को लगातार काउंटर करते गए। लेकिन कोई कामयाब नहीं हो पाया। एक दर्शक के रूप में इस मैच में कई खास लम्हे थे, जिन्हें दर्शक हमेशा याद रखेंगे। डेडमैन के टॉप रोप सुसाइड डाइव से लेकर माइकल्स के स्वीट चीन म्यूजिक तक सबकुछ परफेक्ट था और इस बाउट से किसी को इतनी ज्यादा उम्मीद नहीं थी। शॉन माइकल्स इस मैच में तब पिछड़े जब उन्होंने टॉप रोप से मूनसौल्ट करने का प्रयास किया। डेडमैन ने उन्हें बीच हवे में पकड़ लिया और टॉम्बस्टोन पाइलड्राइव दे डाली और मैच अपने नाम किया। वैसे ये मैच की पहली टॉम्बस्टोन नहीं थी। इसमें टेकर की बौखलाहट साफ़ दिख रही थी। इस बाउट में दोनों रेसलर्स ने अपनी पूरी जान फूंक दी। मैच के लिए दर्शकों ने भी जमकर तालियां बजाई। अगर किसी मैच को डेडमैन के करियर का सबसे अच्छा मैच बताना हो, तो वो ये मैच है। लेखक: किरूपाकरन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी