रैसलमेनिया को शुरु होने में थोड़ा सा ही समय रह गया है। इस शो का खुमार अभी से फैंस और WWE पर चढ़ गया है। रैसलमेनिया को प्रो रैसलिंग इतिहास का सबसे बड़ा शो कहा जाता है। यहां हर साल कुछ ऐसे पल देखने को मिलते हैं, जो फैंस को लंबे समय तक याद रहते हैं। रैसलमेनिया की यादें फैंस के दिलों में लंबे समय के लिए समा जाती है। शो की सबसे खास और अच्छी बात उसका सरप्राइज़िंग फैक्टर होता है। जब बिना किसी जानकारी के फैंस के फेवरेट सुपरस्टार्स की वापसी और डैब्यू होता है, तो फैंस के लिए उससे बड़ी खबर और मोमेंट कुछ नहीं होता। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर रैसलमेनिया में 10 बड़े सुपरस्टार की हुई वापसी को लेकर एक वीडियो जारी की है। इसमें WWE के कई लैजेंड्स की वापसी के बारे में बताया गया है। रैसलमेनिया 32 में माना जा रहा था कि सीना और अंडरटेकर का मैच होगा, लेकिन सीना उसे पहले ही चोटिल हो गए थे। किसी भी हाल में सीना की वापसी तय नहीं लग रही थी। शो के दौरान द रॉक भी नजर आए और उनके ब्रे वायट फैमिली ने घेर लिया था, तभी एरीना में सीना का म्यूजिक बजा और उनकी एंट्री हुई। पूरा एरीना सीना को देखकर खुशी से झूम उठा, मानों उनकी कोई पुरानी मनोकामना पूरी हो गई। रैसलमेनिया 31 में ट्रिपल एच के मैच के दौरान nWo टीम के केविन नैश, स्कॉट हॉल और हल्क होगन की वापसी देखकर फैंस बेहद खुश हुए और ट्रिपल एच मायूस हो गए थे। रैसलमेनिया 33 की सबसे यादगार चीज़ हार्डी बॉयज़ की WWE वापसी थी। कंपनी ने हार्डी बॉयज़ को लाने की प्लानिंग पहले कर ली थी और इसकी भनक उन्होंने किसी को भी नहीं लगने दी। हार्डीज़ का म्यूजिक बजते ही पूरा एरीना खुशी से झूम उठा। जिस चीज की उम्मीद किसी को भी नहीं थी, वो WWE ने कर दिखाई। शायद इसलिए कहा जाता है कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। बाकी के रिटर्न्स को आप वीडियो के जरिए देख सकते हैं।