AEW में काम कर चुके स्टार का निधन, सिर्फ 32 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा; रेसलिंग जगत में शोक की लहर

Ujjaval
AEW में काम कर चुके स्टार का निधन हुआ (Photo: WWE.com & Broderick M. Shepherd Instagram)
AEW में काम कर चुके स्टार का निधन हुआ (Photo: WWE.com & Broderick M. Shepherd Instagram)

Broderick Shepherd Dies Age 32: रेसलिंग जगत को हाल ही में बहुत बड़ा झटका लगा है। AEW में काम कर चुके एक रेसलर का अचानक निधन हो गया है। ब्रॉडरिक शेफर्ड (Broderick Shepherd) ने एल ऑस्ट्रेलियानो और हेक्सागॉन ब्लैक नाम से काफी काम किया। वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर बहुत लोकप्रिय हुए थे लेकिन अब उन्होंने महज 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। पूरे रेसलिंग जगत में शोक की लहर छा गई है।

Ad

Luchablog ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा फैंस को बुरी खबर दी। उन्होंने बताया कि ब्रॉडरिक शेफर्ड अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उन्होंने इसी बीच शेफर्ड की उपलब्धियों के बारे में भी फैंस को अवगत कराया। उन्होंने फैंस को शॉकिंग मैसेज देते हुए कहा,

"ब्रॉडरिक शेफर्ड (32 साल उम्र) में निधन हो गया। वो AAA का 2013 से लेकर 2020 तक हिस्सा थे और उन्होंने पिछले साल ही वहां वापसी की थी। उन्होंने क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती थी लेकिन इसे डागा के खिलाफ मास्क मैच में हार गए थे। उन्होंने AEW, Impact Wrestling और लूचा अंडरग्राउंड में भी कुछ अपीयरेंस दी। वो अपने पीछे पत्नी और बच्चे को छोड़कर चले गए हैं।"

आप नीचे Luchablog की यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

रेसलिंग जगत में ब्रॉडरिक शेफर्ड के निधन से शोक की लहर छा गई है। आप नीचे कुछ रिएक्शन देख सकते हैं:

Ad

(बुरी खबर। मेरे पास उनसे जुड़ी सभी अच्छी यादें ही हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।)

Ad

(काफी जवान थे। आपकी आत्मा को शांति मिले।)

AEW में काम कर चुके हैं ब्रॉडरिक शेफर्ड

ब्रॉडरिक शेफर्ड का जन्म मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और वो 2008 से रेसलिंग कर रहे हैं। उन्होंने छह साल ऑस्ट्रेलिया में काम किया और फिर कनाडा गए। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज कोनन ने उन्हें नोटिस किया और फिर AAA में वो काम करते हुए नज़र आए। 7 साल तक वो AAA का हिस्सा रहे। AEW में भी उन्होंने दो बार रेसलिंग की है।

AEW Dark के 6 जनवरी 2021 के एपिसोड में ब्रॉडरिक शेफर्ड ने एल ऑस्ट्रेलियानो नाम से काम किया। वो टैग टीम मैच में केसी नावारो के साथ टीम बनाकर एलेक्सा रेनॉल्ड्स और जॉन सिल्वर के खिलाफ नज़र आए थे। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 7 जनवरी 2021 को AEW Dark में उनका सैमी गुवेरा के साथ सिंगल्स मैच भी देखने को मिला था। इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications