मॉन्ट्रियल में मैच के दौरान हुई रिंग में एक रैसलर की मौत

Ankit

प्रोफेशनल रैसलिंग के फैंस के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ICW फिइटिंग फैड्रेशन के रैसलर एरिक डेनिस की तब मौत हो गई जब उन्होंने मॉन्ट्रियल में हो रहे है मैच में हिस्सा लिया, ये मैच शनिवार रात को हुआ। TVA Nounvelles के मुताबिक एरिक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। एरिक को मैच के दौरान रिंग में अटैक आया जिसके बाद वो गिर गए। उन्हें होश में लाने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हुआ और वो गुजर गए। एरिक डेनिय एक काफी अच्छे रैसलर थे, उन्होंने 20 सालों से वर्ल्ड रैसलिंग में अपना योगदान दिया है। इतना ही नहीं उनके कुल 6 बच्चे भी है। ये इवेंट चर्च ऑफ द मोस्ट हॉली रिडीमर के बैसमेंट में ICW Crohn's disease Foundation के फंड्स के लिए हो रहा था। एरिक डेनिस, 40 साल के रैसलर थे। हार्ट अटैक के बाद कई प्रयास किया उनको ठीक करने का लेकिन कुछ दवाईयों के साथ उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद एरिक को मृत करार दिया गया। ICW के रैसलिंग ऑर्गेनाइजेशन के डैनी किडमैन ने बताया कि जैसे एरिक रिंग में गिरे तभी सभी लोग उन्हें बचाने के लिए भागे। TVA को दिए इंटरव्यू में डैनी किडमैन ने बताया कि ये घटाना फ्रोफेशनली काफी दुखद है। "ये हादसा काफी दुखद है, जिसके बाद सभी लोग अपने कमरों से निलकर बाहर आ गए। क्योंकि वो सभी उनकी इज्जत करते थे। हमारे सभी साथियों ने इस हालात का सही तरीके से सामना किया।"

रैसलिंग की दुनिया में एरिक की मौत से काफी दुख पहुंचा है, 20 साल के अपने करियर में उन्होंने कई यादगार मैच दिए है। एरिक डेनिस के परिवार के लिए ये सबसे मुश्किलों का पल है हम प्रार्थना करते है कि भगवान उन्हें हिम्मत दे और एरिक की आत्मा को शांति दे।