प्रो रैसलर डेविन ने एक छोटी बच्ची पर थूका, जमकर हुई पिटाई

प्रोफेशनल रैसलिंग में हील किरदार निभाना काफी मुश्किल भरा काम होता है क्योंकि मैच के बाद बाहर भी आपको हील किरदार के अनुसार ही काम करना पड़ता है। इस वजह से रैसलरों को फैंस के गुस्से और नफरत का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी रैसलरों द्वारा की जाने वाली हील हरकतों की वजह उनके लिए मुसीबत पैदा हो जाती है। ऐसा ही एक हादसा अमेरिका के कैलीफॉर्निया में हुआ। इंडिपेंडेंट रैसलर डेविन डेंजर बिग टाइम रैसलिंग के टैग टीम मैच को दौरान हील किरदार की वजह से मुसीबत में पड़ गए। अपने टैग टीम पार्टनर के साथ एंट्री करते वक्त डेंजर ने क्राउड के बीच खड़ी एक छोटी लड़की पर थूक दिया और वो वहां से रिंग की ओर चले गए। लड़के साथ मौजूद एक शख्स ने रिंग के पास जाकर डेविन पर हमला कर दिया और उन्हें मारने लग गए। पूरी घटना को कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और इस वाकये को ट्विटर पर डाल दिया।

दरअसल डेविन और उनके पार्टनर रिंग में आने के लिए एंट्री कर रहे थे। एंट्री करने के बाद उन्होंने क्राउड का मजाक उडाना शुर कर दिया, जोकि एक हील रैसलर के लिए बड़ी नॉर्मल से बात है। एंट्री करते वक्त डेविन रूके और वहां एक छोटी लड़की खड़ी हुई थी। उन्होंने उस लड़की की तरफ हाथ बढ़ाया, जैसे ही लड़की ने अपना हाथ बढ़ाया तो डेविन उनके ऊपर थूककर आगे चलते बने। शायद डेविन उस दौरान चुइंग गम खा रहे थे। उसके बाद डेविन रिंग की तरफ पहुंच गए। तभी पीछे से आकर एक शख्स ने डेविन पर अटैक कर दिया और जमकर थप्पड़, मुक्के बरसाए। हील किरदार निभाना आसान काम नहीं होता, कभी-कभी इन रैसलरों को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हील रैसलरों को भी चाहिए कि वो एक दायरे में रहकर काम करना चाहिए। इस तरह से छोटी बच्ची के ऊपर थूकना किसी भी हद तक जायज नहीं है।