इस लिस्ट की शुरुआत हम एक ऐसे रैसलर से करेंगे, जिसके बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि उनके पंच में इतनी ताकत नहीं है, लेकिन वो एक दम एक बॉक्सर की तरह पंच करते है। एम्ब्रोज़ को रिंग में टेक्निकली ज्यादा मजबूत माना जाता हैं, लेकिन फिर भी रिंग में वो बॉक्सिंग के मूव्स आजमाते रहते हैं। एम्ब्रोज़ अपने विरोधियों के ऊपर पंच मारना पसंद करते हैं और वो यह तब तक करते है, जब तक कि उनका विरोधी गिर न जाए, उसके बाद वो दो पंच और मारते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उनके पंच से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो खुद ऐसा दिखते है जैसे कि वो एक बोकसर हो। इसी वजह से वो इस लिस्ट में 5वे नंबर हैं।
Edited by Staff Editor