बबा रे डडली प्रोफेशनल रैसलिंग में एक काफी अच्छे प्रतियोगी हैं। उन्हें WWE में डी- वॉन डडली के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन में काफी सफलता पाई है और इसके अलावा वो TNA में वो एक सिंगल्स प्रतियोगी के तौर पर भी काफी कामयाब हुए। बबा रे के पास काफी मूव्स का मिश्रण हैं, लेकिन उनका सबसे प्रसिद्ध मूव है उनके पंच, जोकि वो अपने विरोधियों पर इस्तेमाल करते हैं। जन वो पंच और अपनी कोहनी का साथ में इस्तेमाल करते है, तो पहले वो बॉक्सर की तरह खड़े हो जाते है, फिर वो एक के बाद एक पंच की बारिश कर देते हैं और फिर अपनी कोहनी से हमला करके अपने विरोधी को गिरा देते हैं। जब वो पंच मारना शुरू करते है, तो ऐसा लगता है कि वो रैसलिंग नहीं एक बॉक्सिंग मैच लड़ रहे हैं।
Edited by Staff Editor