Ad
जैरी लॉंलर जोकि मेम्फिस से आते हैं, जहां से आप एक बॉक्सर की तरह पंच मारना सीखते है। लॉंलर के पंचिंग मूव इस बिजनेस में काफी खतरनाक और मशहूर थे। इनसे अच्छा और तेज़ पंच का इस्तेमाल कोई और रैसलर नहीं कर सकता। यह इतनी तेज़ पंच मारते है कि सामने वाला अपने पैरों पर खड़ा नहीं रह पाता और जब वो पंच करते है, तो क्राउड़ भी पूरे जोश के साथ उनका हौसला बढ़ाते हैं। इनके पंच का हमला इतना तेज़ होता था कि सामने वाला रैसलर इनसे डरते थे। यह भी कहा जाता है कि हमें कभी भी जैरी लॉंलर जैसा रैसलर नहीं मिल सकता, जोकि इतनी तेज़ी से पंच मार सके।
Edited by Staff Editor