पहला हैल इन ए सैल मैच 5 अक्टूबर 1997 को हुआ था जिसमें शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर आपस मे भिड़े थे। अब ये केवल मैच न रहकर एक इवेंट बन गया है और इस साल के हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए अबतक तीन मैच पक्के किये जा चुके हैं।
इन सालों में हैल इन ए सैल मैच की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है और कई दिग्गज स्टार्स इसमें शिरकत कर चुके हैं। यहां पर हम ऐसे कुछ रैसलर्स का जिक्र करेंगे जिन्हें अगर हैल इन ए सैल मैच में लड़ने का मौका मिला तो वो कमाल कर दिखा सकते हैं।
#1 एडम कोल
NXT से जुड़ने के बाद से एडम कोल ने सभी को अपनी प्रतिभा और काबिलियत से प्रभावित किया है। NXT के पहले वॉर गेम्स में एडम कोल ने शानदार काम किया था।
2018 के रॉयल रम्बल में उन्होंने एंट्री की और लैडर मैच में पहले NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीतकर चैंपियन बने। एडम कोल में हैल इन ए सैल मैच लड़ने का स्टेमिना है और इस तरह के खतरनाक मैच में वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
#2 द ब्रिस्को ब्रदर्स
रिंग ऑफ ऑनर के मौजूदा चैंपियन, द ब्रिस्को ब्रदर्स को हैल इन ए सैल मैच बिल्कुल अपने घर जैसा लगेगा। जे और मार्क ब्रिस्को दोनों में इस तरह के खतरनाक मैच लड़ने की काबिलियत है और वो इसमें भरपूर रोमांच ला सकते हैं। दोनों रैसलर्स अपने दमपर इस मैच के स्तर को ऊंचा कर सकते हैं।
#3 एडम 'हैंगमैन' पेज
ये उभरते हुए स्टार कभी भी एक्सट्रीम मैच से दूर नहीं रहे। एडम 'हैंगमैन' पेज ने कभी डर को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। चाहे द यंग बक्स को हाई फ्लाइंग स्टाइल में टैग करना हो या फिर मैनहट्टन में रिंग ऑफ ऑनर की बालकनी से मूनसॉल्ट करना हो, एडम 'हैंगमैन' पेज कभी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते। बुलेट क्लब के स्टार के लिए हैल इन ए सैल ज्यादा अलग नहीं होगा।
#4 वॉर रेडर्स
वॉर रेडर्स के साथ किसी अन्य टैग टीम को हैल इन ए सैल में बुक करना उस टीम के लिए किसी खतरे से कम नहीं। वाइकिंग वॉरियर की फाइटिंग स्किल एक आम मैच में किसी भी रैसलर के लिए बेहद खतरनाक है। हैल इन ए सैल मैच में इनके विरोधी के लिए पहले से रिंग के बाहर दो स्ट्रेचर्स रख देना चाहिए।
#5 एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक का गिमिक बेहद डरावना है और उनकी रिंग प्रेजेंस खतरनाक है। हैल इन ए सैल मैच में उनकी ये ताकत और क्षमता और ज्यादा बढ़ जाएगी। हैल इन ए सैल मैच अपने आप मे डरावना मैच है। स्टील के पिंजरे में आप कैद होते हैं और ऐसे में अगर आपके सामने ब्लैक जैसा विरोधी हो तो किसी की भी हालत पतली हो सकती है। लेखक: डैनी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी