#3 एडम 'हैंगमैन' पेज
ये उभरते हुए स्टार कभी भी एक्सट्रीम मैच से दूर नहीं रहे। एडम 'हैंगमैन' पेज ने कभी डर को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया। चाहे द यंग बक्स को हाई फ्लाइंग स्टाइल में टैग करना हो या फिर मैनहट्टन में रिंग ऑफ ऑनर की बालकनी से मूनसॉल्ट करना हो, एडम 'हैंगमैन' पेज कभी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते। बुलेट क्लब के स्टार के लिए हैल इन ए सैल ज्यादा अलग नहीं होगा।
Edited by Staff Editor