सर्वाइवर सीरीज़ का काउंटडाउन शुरु हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी कंपनी ने कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं। हालांकि, शो के मैच कार्ड में कुछ बड़े बदलाव भी किये गए हैं।
यह शो साल 1987 में शुरू हुआ था तबसे लेकर अब-तक कंपनी इसे हर साल करते हुए आई है। कुछ रैसलर्स इस साल पहली बार इस शो में लड़ते हुए नजर आएँगे वहीं कुछ रैसलर्स ऐसे रहे हैं जो इस शो में कई सालों तक लगातार लड़ते हुए आए हैं।
आईये जानें ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा बार इस शो में मुकाबला लड़ा है।
लगातार 11 साल - ब्रेट हार्ट (1987-1997) और रैंडी ऑर्टन (2003-2013)
ब्रेट हार्ट को फैंस बहुत अच्छे से जानते हैं। इन्होंने अपना पहला सर्वाइवर सीरीज़ का मुकाबला साल 1987 में लड़ा था जहाँ वह 10 बनाम 10 सर्वाइवर सीरीज़ टैग टीम एलिमिनेशन मैच का हिस्सा थे।
इसके बाद इन्होंने लगातार 11 साल इस शो में मुकाबला लड़ा और 1997 में शॉन माइकल्स के खिलाफ हुआ जहाँ वह अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप हार गए थे। इसके बाद ब्रेट WWE को छोड़ कर भी चले गए थे।
ऑर्टन हमेशा से ही सर्वाइवर सीरीज़ में एक बड़ा खतरा साबित हुए हैं। साल 2003 में इन्होंने टीम बिशॉफ में रहते हुए टीम ऑस्टिन को हराया था। ऑर्टन ने साल 2013 में द बिग शो को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हराया।
इसके बाद उन्हें इस शो के लिए कुछ समय तक बुक नहीं किया गया और इस साल भी वह इस शो में लड़ते हुए नजर नहीं आने वाले।
WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें
लगातार 10 साल - शॉन माइकल्स 1988-1997
शॉन माइकल्स ने इस पीपीवी के अंदर अपना पहला मैच साल 1988 में लड़ा था। वह इस शो के अंदर 10 बनाम 10 टैग टीम एलिमिनेशन मैच का हिस्सा थे। उस साल वह द पावर्स ऑफ़ पेन की टीम में रहकर लड़ रहे थे और इनकी टीम को जीत भी मिली थी।
साल 1997 तक वह इस शो में लड़ते हुए नजर आए और 1997 में इन्होंने ब्रेट हार्ट को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। ऐसा करने के बाद इन्हें फैंस की तरफ से काफी नफरत भी झेलनी पड़ी थी।
लगातार 9 साल - बिली गन (1993-2001)
साल 1993 में इन्होंने कंपनी के अंदर डेब्यू करा था और सर्वाइवर सीरीज़ में इन्होंने द ब्रुकलिन ब्रॉलर के खिलाफ एक सिंगल्स मुकाबला लड़ा था। इसके 9 सालों तक वह लगातार इस शो में लड़ते रहे और फिर इन्होंने बैटल रॉयल में बाकि रैसलर्स का सामना किया। इस बैटल रॉयल को आखिर में टेस्ट ने जीता जब उन्होंने बिली को एलिमिनेट किया।
लगातार 8 साल- ट्रिपल एच (2002-2009), कोडी रोड्स (2007-2015)
ट्रिपल एच ने इस शो में अपना पहला मुकाबला साल 2002 में लड़ा था जहाँ वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हो रहे एलिमिनेशन चैम्बर मैच का हिस्सा थे। इस मैच को वह हार गए थे जब शॉन माइकल्स ने उन्हें एलिमिनेट किया। उसके बाद वह लगातार साल 2009 तक इस शो में लड़ते हुए नजर आए।
वहीं कोडी रोड्स ने साल 2007 में इस शो में अपना पहला मुकाबला लड़ा था जहाँ पर वह वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे। इस मुकाबले में इनकी हार हुई थी। इसके बाद इन्होंने लगातार साल 2015 तक इस शो में मुकाबला लड़ा था।
लगातार 7 बार - कर्ट एंगल (1999-2005), द मिज़ (2011-2017), द अंडरटेकर (1990-1996)
कर्ट एंगल ने 1999 में अपना पहला सर्वाइवर सीरीज़ मैच शॉन स्टासिएक के खिलाफ लड़ा था। उसके बाद वह 2005 तक इस शो में लड़ते हुए नजर आए।
द मिज़ ने 2011 में द रॉक और जॉन सीना का सामना एक टैग टीम मैच में किया जहाँ आर ट्रुथ इनके पार्टनर थे। इसके बाद से ही वह लगातार इस शो में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और इस साल भी वह इस शो का हिस्सा हैं।
अंडरटेकर काफी सालों से कंपनी के लिए काम कर रहे हैं और इन्होंने साल 1990 से 1996 तक लगातार इस शो में मैच लड़ा था।