WWE Payback में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच का नतीजा दिग्गज ने किया लीक, चौंकाने वाली भविष्यवाणी की

rhea ripley raquel rodriguez prediction
Payback 2023 के चैंपियनशिप मैच को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी

WWE: रिया रिप्ली (Rhea Ripley) पिछले करीब 5 महीनों से विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनी हुई हैं। उनकी दुश्मनी इस समय राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) से चल रही है और उनका पेबैक (Payback 2023) के लिए चैंपियनशिप मैच भी बुक किया जा चुका है। इस बीच रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है।

Unskripted पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने कहा कि राकेल रॉड्रिगेज़ को बहुत शानदार मोमेंटम हासिल है। उन्होंने WWE Raw में रिप्ली को इस तरह डॉमिनेट किया, जैसे अभी तक कोई नहीं कर पाया है। इसके बावजूद रेसलिंग दिग्गज का मानना है कि अभी द जजमेंट डे की मेंबर को चैंपियन बने रहना चाहिए।

एप्टर ने इस मैच की भविष्यवाणी करते हुए कहा:

"मैं स्टोरीलाइन में कैरेक्टर बिल्ड-अप की बात करूं तो रॉड्रिगेज़ के पास ऐसा मोमेंटम है जिससे वो रिया रिप्ली को हराकर नई चैंपियन बन सकती हैं। मैंने रिप्ली को इस तरह डॉमिनेट होते हुए अभी तक नहीं देखा है। संभावना है कि रॉड्रिगेज़ चैंपियन बन सकती हैं, लेकिन मैं उन्हें अभी चैंपियनशिप के साथ नहीं देखना चाहता। मैं रिप्ली द्वारा टाइटल रिटेन करने की उम्मीद कर रहा हूं।"

youtube-cover

Rhea Ripley की बुकिंग से नाखुश हैं WWE दिग्गज Vince Russo

Writing With Russo पॉडकास्ट पर हाल ही में WWE के पूर्व राइटर विंस रूसो ने कंपनी में बेबीफेस सुपरस्टार्स को लेकर एक दिक्कत के बारे में बताया। रूसो का मानना है कि प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले किसी बड़े मैच से पूर्व बैकी लिंच या राकेल रॉड्रिगेज़ जैसे बेबीफेस सुपरस्टार्स को मजबूत नहीं दिखाया जाना चाहिए।

इसके अलावा रूसो ने ये भी कहा कि वो Raw में रिया रिप्ली की बुकिंग से खुश नहीं हैं। उनका मोमेंटम कुछ महीनों पहले की तुलना में कमजोर पड़ चुका है। रूसो ने कहा:

"मैं नहीं जानता कि बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स से पूर्व बेबीफेस रेसलर्स को इतना मजबूत क्यों दिखाया जा रहा है। मुझे इसका कारण समझ नहीं आता और राकेल रॉड्रिगेज़ को मजबूत क्यों दिखाया गया। क्या आपने कभी गौर किया है कि इस तरह की बुकिंग से रेसलर्स समय के साथ अपना मोमेंटम खोने लगते हैं। 3 महीने पहले की तुलना में रिया रिप्ली का मोमेंटम अब कमजोर पड़ चुका है।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now