Roman Reigns: WWE Night of Champions 2023 के अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) की हार और जिमी उसो (Jimmy Uso) द्वारा उनपर हुए अटैक के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि बहुत जल्द उनका वर्चस्व खत्म हो सकता है। इस बीच कुछ दिग्गजों ने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को एक मेगास्टार बनाने और उनके हाथों रोमन के टाइटल रन का अंत होने पर चर्चा की।
The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बिल एप्टर, टेडी लॉन्ग और मैक डेविस ने ऑस्टिन थ्योरी पर चर्चा की। इस बीच एप्टर ने कहा:
"मैं उन्हें उस लेवल का रेसलर नहीं मानता जो इस समय रोमन रेंस के टाइटल रन का अंत कर सके।"
आपको याद दिला दें कि ट्रिपल एच ने क्रिएटिव हेड बनने के बाद थ्योरी को यूएस चैंपियन के रूप में काफी मजबूत दिखाया है। उन्होंने WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था। वहीं द चैम्प खुद भी कह चुके हैं कि थ्योरी के पास वो काबिलियत है जो उन्हें मेन इवेंट सुपरस्टार बना सकती है।
सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने आगे कहा:
"वो उन्हें रेसलिंग का फ्यूचर बता रहे हैं। ये बात सच हो सकती है, लेकिन एक 'सुपरस्टार' बनने के लिए उन्हें खुद में बहुत सुधार की जरूरत है। फैंस से जबरदस्त रिएक्शन पाने के लिए रोमन रेंस को बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा था।"
WWE हॉल ऑफ फेमर ने दी फैंस से अच्छा रिएक्शन पाने की टिप
इसी पॉडकास्ट पर पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग ने बताया कि ऑस्टिन थ्योरी को अभी बहुत मेहनत की जरूरत है। उन्होंने बताया कि फैंस के साथ कनेक्शन केवल स्टोरीलाइन या गिमिक पर निर्भर नहीं करता, बल्कि अच्छा रिएक्शन पाना रेसलर पर निर्भर करता है।
टेडी लॉन्ग ने कहा:
"ऐसा करने के लिए बहुत समय लगता है। लोगों के दिलों में जगह बनाना खुद रेसलर पर निर्भर करता है। राइटर्स, विंस या कोई और इसमें कुछ नहीं कर सकता। ये आप पर निर्भर करता है कि आप बाहर जाकर कैसे लोगों को अपनी बातों पर विश्वास दिला रहे हैं। काफी रेसलर्स इस बात से अंजान हैं कि फैंस से अच्छा रिएक्शन कैसे पाना होता है। मैं समझता हूं कि कभी-कभी बात किए बिना और चेहरे के हाव-भाव से ही फैंस आपकी बातें समझ जाते हैं।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।