Cody Rhodes: WWE फैंस को उम्मीद है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, रॉक की रिंग वापसी की अफवाहों के कारण रोड्स के हाथ से मौका जाने का खतरा है। अब रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने रोड्स के लिए बेहतरीन स्टोरीलाइन का सुझाव दिया।
Sportskeeda के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने बताया कि अगर रोमन रेंस के खिलाफ कोडी रोड्स की दुश्मनी देखने को नहीं मिलती है, तो फिर अमेरिकन नाईटमेयर को क्या करना चाहिए। दिग्गज ने कहा कि रोड्स को गुंथर के खिलाफ WrestleMania 40 के लिए अपनी स्टोरीलाइन की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा,
"एक समय के बाद कोडी रोड्स, गुंथर की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। कोडी रोड्स और गुंथर के बीच काफी अच्छी दुश्मनी देखने को मिलेगी। कोडी रोड्स अभी डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ स्टोरीलाइन में हैं और अब यह कहानी जजमेंट डे और जे उसो के शामिल होने से अच्छी बन रही है। कोडी रोड्स किसी तरह जे उसो के साथ मिलकर जजमेंट डे के दो स्टार्स के खिलाफ लड़ सकते हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।"
आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:
Gunther ने Cody Rhodes के खिलाफ WWE में मैच की संभावना पर दिया बड़ा बयान
कुछ हफ्तों पहले एक इंटरव्यू में मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर से कोडी रोड्स के खिलाफ ड्रीम मैच की संभावना पर सवाल किया गया। गुंथर ने बताया था कि वो मैच जरूर लड़ना चाहेंगे लेकिन अभी उनका इस चीज़ पर फोकस नहीं है। उन्होंने कहा,
“मेरे पास अभी उनके (कोडी रोड्स) लिए कोई संदेश नहीं है। वो अपनी चीज़ कर रहे हैं और मैं अपनी चीज़ों पर ध्यान दे रहा हूं। अगर हम दोनों के बीच मैच होता है, तो देखना होगा कि क्या-क्या चीज़ें होती हैं। मेरा ध्यान अभी उस चीज़ पर नहीं है।"
गुंथर अभी टॉमैसो चैम्पा के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। दोनों के बीच पहले NXT में काफी जबरदस्त मैच हो चुका है और अब उन्हें दोबारा एक कहानी में आमने-सामने देखना सही मायने में रोचक चीज़ रहने वाली है। उम्मीद है कि फैंस को यह आईसी टाइटल स्टोरीलाइन पसंद आएगी।