WWE Raw से पहले फैली शोक की लहर, दिग्गज का अचानक हुआ निधन; रेसलिंग जगत में पसरा सन्नाटा 

WWE, Bill Mercer,
बिल मर्सर का करियर काफी शानदार रहा था (Photo: WWE.com)

Wrestling Legend Passed Away: WWE Raw से पहले शोक की लहर फैल चुकी है। बता दें, लैजेंडरी रेसलिंग पर्सनालिटी का अचानक निधन हो गया है। इस वजह से रेसलिंग में सन्नाटा पसर चुका है। इस दिग्गज ने अपने करियर के दौरान प्रोफेशनल रेसलिंग में अपनी काफी छाप छोड़ी थी। यह दिग्गज बिल मर्सर (Bill Mercer) थे जिन्होंने अपने ब्रॉडकास्टिंग करियर की शुरूआत 1950 के दशक में की थी। बिल सबसे पहले डैलस में KRLD के रिपोर्टर के रूप में काम करते हुए सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अमेरिकी प्रेसिडेंट जॉन एफ. कैनेडी की हत्या की खबर को कवर किया था। मर्सर ने ओकलाहोमा में रेसलिंग में एनाउंसर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी।

Ad

बिल मर्सर को पत्रकारिता में अनुभव की वजह से World Class Championship Wrestling में काम मिला था जहां उन्होंने 1982 से लेकर 1987 तक एनाउंसर की भूमिका निभाई थी। बिल इस प्रमोशन का अहम हिस्सा बन गए थे जहां उन्होंने वॉन इरिच फैमिली जैसे कई महानतम रेसलर्स के मैचों को अपनी आवाज दी थी। मर्सर ने Major League Baseball में भी कमेंटेटर के रूप में काम किया था जहां वो टेक्सस रेंजर्स और शिकागो व्हाइट सॉक्स के लिए कमेंट्री किया करते थे। दुर्भाग्यवश बिल मर्सर का 22 मार्च 2025 को निधन हो गया। उनके निधन के बाद से ही रेसलिंग जगत में शोक की लहर फैल चुकी है और लोग इंटरनेट के माध्यम से उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

Ad

बिल मर्सर को बेहतरीन करियर के लिए हॉल ऑफ फेम में जगह मिल चुकी है

बिल मर्सर अपने काम के प्रति काफी समर्पित थे। यह देखते हुए उन्हें साल 2002 में टेक्सस रेडियो हॉल ऑफ फेम में शामिल करते हुए सम्मानित किया गया था। बिल एक लेखक भी थे और उन्होंने जॉन एफ. कैनेडी की हत्या को लेकर एक किताब भी लिखी थी। यही नहीं, मर्सर ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1943 से लेकर 1946 तक यूनाइटेड स्टेट्स नेवी में अपनी सेवाएं भी दी थीं। बिल मर्सर को दूसरे विश्व युद्ध में जिंदा बचे प्रमुख दिग्गजों की लिस्ट में जगह दी गई थी। यह चीज दर्शाती है कि बिल ने कितनी शानदार जिंदगी जी थी।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications