"वो Roman Reigns को नहीं हरा सकते"- रेसलिंग दिग्गज ने फेमस WWE Superstar को लेकर दिया बड़ा बयान

सैमी ज़ेन इस समय द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा है
WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन अहम स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं

Roman Reigns & Sami Zayn: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) इस समय द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि सैमी ज़ेन, रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते थे। हालांकि, रेसलिंग दिग्गज डिस्को इन्फर्नो (Disco Inferno) का मानना है कि सैमी ज़ेन अपने ऑन स्क्रीन कैरेक्टर की वजह से रोमन रेंस को हराकर चैंपियन नहीं बन सकते हैं।

Kevin Owens basically told Sami Zayn “Go ask them hoes you be texting for help” #WWERAW https://t.co/6fBqSOmNzA

हाल ही में Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर WCW दिग्गज डिस्को इन्फर्नो ने सैमी ज़ेन को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस वजह से उन्हें मॉन्ट्रियल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा,

"रेसलिंग की दुनिया में हमेशा ही आप फैंस को ये विश्वास दिलाते हैं कि कोई स्टार किसी बड़े स्टार को हरा सकता है। ये चीज़ हमेशा से ही प्रो-रेसलिंग में हो रही है। अगर आपको रोमन रेंस जैसे स्टार को हराना है, जो करीब 900 दिनों से चैंपियन हैं, तो आपको उस तरह से खुद को लोगों के सामने भी रखना होगा। फैंस खुद भी इस बात को नहीं मान सकते थे कि सैमी जेन, रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बन सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा,

"मुझे नहीं लगता है कि अभी सैमी ज़ेन को चैंपियनशिप जीतना चाहिए। उन्हें मॉन्ट्रियल में एक बड़े मैच का हिस्सा बनने का मौका मिला था। इस मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। ये WrestleMania सीजन है और इस दौरान रेटिंग भी अच्छी होती है। इसके अलावा द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन भी काफी ज्यादा मजबूत है, लेकिन सैमी ज़ेन एक विश्वसनीय चैंपियन के रूप में नहीं दिखते हैं। कोडी रोड्स एक विश्वसनीय चैंपियन की तरह दिखते हैं। ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग भी एक विश्वसनीय चैंपियन की तरह नज़र आते हैं। रोमन रेंस ने इन स्टार्स को हराया है। ऐसे में हम यह कैसे सोच सकते हैं कि सैमी ज़ेन, रोमन रेंस को हरा सकता है। मैं इसके खिलाफ हूं।"

WWE सुपरस्टार Sami Zayn अभी Roman Reigns के The Bloodline फैक्शन के साथ स्टोरीलाइन में हैं

सैमी ज़ेन अभी द ब्लडलाइन ग्रुप के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इस स्टोरीलाइन में अब उनके साथ केविन ओवेंस भी शामिल हो गए हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से उन्हें बुक करता है।

Sami Zayn winning the NXT title, then Kevin Owens turning on him during the celebration.This is cinema. https://t.co/NAwVRsPDpA

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment