WWE दिग्गज ने Bloodline में चले रहे सिविल वॉर को लेकर दिया अहम बयान, तारीफ करते हुए कही बड़ी बात 

..
ब्लडलाइन में चल रहा है बड़ा विवाद
ब्लडलाइन में चल रहा है बड़ा विवाद

The Bloodline: WWE के द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप ने लंबे समय से अपनी धाक फैंस और रेसलिंग इंडस्ट्री में जमाकर रखी है। कई दिग्गज भी ब्लडलाइन के काम से बहुत प्रभावित हैं। पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने हाल ही में इस ग्रुप में चल रहे सिविल वॉर पर लंबे समय से चली आ रही अपनी दिलचस्पी के बारे में बताया है।

Ad

Sportskeeda Wrestling के SmackTalk शो में बात करते हुए डच मेंटल (WWE में जेब कोल्टर) ने कहा कि ब्लडलाइन में चल रहा सिविल वॉर केवल एक ऐसी चीज़ है जिसमें उन्हें दिलचस्पी है। उन्होंने आगे कहा कि यह स्टोरीलाइन धीरे-धीरे आगे बढ़ी है और WWE यूनिवर्स का पूरा साथ इस स्टोरीलाइन को मिला है। उन्होंने कहा,

"आपको मेरा ध्यान आकर्षित करना है तो आपको कुछ बेहतरीन करना पड़ेगा। इस कारण रेसलिंग इंडस्ट्री में कुछ भी ऐसा नहीं है जिस पर दिलचस्पी हो। लेकिन ब्लडलाइन ने वो काम बखूबी किया है। उनका काम बहुत ही लाजवाब है। वो मेरी सलाह नही मान रहें है लेकिन आपने मुझे यह पहले भी कई बार कहते हुए सुना होगा कि धैर्य रखिए। एक अच्छी स्टोरीलाइन दीजिए, लोग अपने आप आपके साथ होंगे।"
youtube-cover
Ad

बिना किसी शक के द ब्लडलाइन रेसलिंग इंडस्ट्री का सबसे डॉमिनेंट फैक्शन है। हालांकि, इस ग्रुप में जिस तरह की दरार अब पड़ चुकी है, उससे इसका फिर से एक साथ आना बहुत मुश्किल लग रहा है। द उसोज़ ने पिछले महीने रोमन रेंस का साथ छोड़ दिया था। वहीं कई लोगों का मानना है कि जल्द ही सोलो भी ट्राइबल चीफ के खिलाफ जा सकते हैं।

WWE में Solo Sikoa दे सकते हैं Roman Reigns को धोखा

WWE SmackTalk के पिछले हफ्ते के एपिसोड में डच मेंटल ने कहा था कि सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन की लाल माला को रोमन रेंस को देने से पहले जिस तरह से उसे देखा था उससे यह पता लग रहा था कि उनकी नज़रे भी ट्राइबल चीफ बनने के ऊपर है। WWE दिग्गज ने कहा कि यह बहुत संभव है कि सोलो सिकोआ भविष्य में SmackDown के किसी एपिसोड में या किसी PLE में रोमन रेंस को धोखा देते हुए उनसे अलग हो जाए।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications