'WWE उन्हें Roman Reigns के खिलाफ बुक नहीं करेगी' - रेसलिंग दिग्गज ने 135 किलो के रेसलर को ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच देने पर कही बहुत बड़ी बात

roman reigns gunther
रोमन रेंस के मौजूदा चैंपियन के साथ मैच को लेकर दिग्गज का बयान

Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) अब यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिनों के आंकड़े को छूने के करीब पहुंचते जा रहे हैं। इस दौरान वो कई दिग्गजों को हरा चुके हैं, लेकिन अब रेसलिंग दिग्गज डच मैंटेल (Dutch Mantell) का कहना है कि कंपनी शायद रोमन को गुंथर (Gunther) के खिलाफ स्टोरीलाइन में बुक ना करे।

Smack Talk पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर मैंटेल ने चिंता जताते हुए कहा कि वो समझ नहीं पा रहे कि Roman Reigns का फ्यूचर प्लान क्या होगा। उन्होंने कहा:

"मेरा सवाल ये है कि, इसके बाद रोमन रेंस क्या करेंगे? वो अब अगर कोडी रोड्स का सामना नहीं करेंगे तो आखिर किस रेसलर को उनके खिलाफ लाया जाएगा? उन्होंने शेमस को इससे बाहर कर दिया है, लेकिन उनके पास एक वाइल्डकार्ड सुपरस्टार है जिनका नाम गुंथर है। मैं होता तो गुंथर को रोमन के खिलाफ नहीं लाता। उनकी WrestleMania 39 में जीत दर्शाती है कि WWE, गुंथर को बड़ा सुपरस्टार बनाएगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कंपनी उन्हें रोमन के खिलाफ स्टोरीलाइन देगी क्योंकि ये हील vs हील फिउड बन जाएगी। अगर उनकी स्टोरीलाइन शुरू हुई तो इससे दोनों को नुकसान पहुंचेगा।"

youtube-cover

WWE दिग्गज Dutch Mantell मानते हैं कि Gunther भविष्य में Roman Reigns को रिप्लेस कर सकते हैं

डच मैंटेल काफी समय से मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर की तारीफ करते आ रहे हैं। Smack Talk के उसी एपिसोड पर रेसलिंग दिग्गज ने कहा:

"एक रेसलर जिसे हमने अभी तक एक बड़े हील के रूप में पहचाना नहीं है, वो गुंथर हैं। मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ा विषय है। मैं मानता हूं कि WWE, रोमन रेंस को बेबीफेस बनाने के बाद गुंथर को बहुत बड़े हील के रूप में पेश करेगी। वहीं मुझे नहीं लगता कि कैरियन क्रॉस उस मुकाम पर पहुंच पाएंगे।"

Roman Reigns और गुंथर, दोनों को इस समय जबरदस्त लय हासिल है और WrestleMania 39 में दोनों ने बड़ी जीत दर्ज की है। इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले महीनों में उन्हें किस तरीके से बुक किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links