Bray Wyatt and LA Knight: WWE रिटर्न के बाद आखिरकार ब्रे वायट (Bray Wyatt) किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए हैं। वो इस समय एलए नाइट (LA Knight) के साथ दुश्मनी में हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान एलए नाइट ने रिंग में ब्रे वायट को दो थप्पड़ जड़ दिए थे। इस सैगमेंट को लेकर पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) कुछ खास प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने इस सैगमेंट के कैमरा वर्क को लेकर सवाल उठाए हैं। दरअसल, इस सैगमेंट के बाद कैमरा कुछ समय के लिए ब्रे वायट के फेस पर गया था, लेकिन इसके तुरंत बाद कैमरा कमेंट्री टेबल पर चला गया था, जिस वजह से पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं।पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने कैमरा वर्क को लेकर उठाए सवालहाल ही में पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने Sportskeeda Wrestling के SmackTalk शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने ब्रे वायट के सैगमेंट को लेकर बात की थी। इस सैगमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि WWE को ब्रे वायट के विजुअल के साथ ही ब्रेक पर जाना था। इस सैगमेंट को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मुझे इस सैगमेंट में बस एक ही चीज़ ख़राब लगी कि उन्होंने इसके अंत में ब्रे वायट से कैमरा हटा दिया था, बल्कि ब्रेक पर जाने से पहले उन्हीं पर सारा ध्यान होना चाहिए था, जबकि WWE ने सारा ध्यान कमेंट्री टेबल की तरफ कर दिया था। इस गलती की वजह से इस सैगमेंट का जादू पूरी तरह से फैंस तक नहीं पहुंच पाया। अगर वो ब्रे वायट पर ही कैमरा छोड़ देते तो ये परफेक्ट स्पॉट होता।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_How it started vs How it ended #WWE #SmackDown #BrayWyatt #LAKnight8717How it started vs How it ended 😂#WWE #SmackDown #BrayWyatt #LAKnight https://t.co/M3D9I7Sxggउन्होंने आगे कहा,"इस सैगमेंट में मुझे सबसे ज्यादा ब्रे वायट का पार्ट पसंद आया था। वो सच में देखने में काफी ज्यादा दिलचस्प था। ये स्लो था और इस दौरान कोई भी कमेंट्री भी नहीं हो रही थी। वो फैंस को ही सोचने का टाइम दे रहे थे। मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा था।"WWE on BT Sport@btsportwweOH. MY. GOD. #SmackDown6100453OH. MY. GOD.👀 👀#SmackDown https://t.co/JASP0EJuX5बता दें कि WWE में रिटर्न के बाद ब्रे वायट पहली बार किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हैं। ऐसे में फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं कि WWE उन्हें किस तरह से बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।