Ed Wiskoski Died Age 80: WWE में काम कर चुके रेसलिंग दिग्गज एड विस्कोस्की (Ed Wiskoski) का निधन हो गया है। वो 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। उनके जाने से रेसलिंग जगत में मातम परस गया है। एड विस्कोस्की ने रेसलिंग जगत में मुख्य रूप से कर्नल डीबियर्स (Colonel DeBeers) गिमिक में रहते हुए नाम बनाया था और अपना आखिरी मैच 20 साल पहले लड़ा था।
Cauliflower Alley Club ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर आकर फैंस को दुखद खबर दी। उन्होंने एड विस्कोस्की के निधन की ऑफिशियल तौर पर जानकारी दी। इसी बीच उन्होंने उनके परिवार, दोस्तों और रेसलिंग जगत के साथ संवेदना भी जताई। 80 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चुके इस दिग्गज को लेकर उन्होंने कहा,
“काफी दुख के साथ Cauliflower Alley Club यह ऐलान करता है कि एड विस्कोस्की, जिन्हें कर्नल डीबियर्स के नाम से जाना जाता था, उनका 80 साल की उम्र में निधन हो गया। हम उनके परिवार, दोस्तों और पूरी दुनिया में मौजूद फैंस के प्रति संवेदना रखते हैं। आपके द्वारा दी गई सभी यादों के लिए धन्यवाद, आपकी आत्मा को शांति मिलें।”
WWE में काम कर चुके दिग्गज एड विस्कोस्की का रेसलिंग जगत में सफर कैसा रहा?
एड विस्कोस्की ने सबसे पहले Pacific Northwest Wrestling में रहते हुए अपना नाम बनाया। उस प्रमोशन में उन्होंने द पॉलिश प्रिंस के तौर पर काम किया। PNW में अपने समय के दौरान वो रिंग में काफी ज्यादा डॉमिनेंट थे और अलग-अलग चैंपियनशिप भी जीतने में सफल हुए। उनका AWA में आना करियर का सबसे अच्छा फैसला था और वो रेसलिंग जगत के बड़े स्टार बन गए।
उन्होंने कर्नल डीबियर्स कैरेक्टर में रहते हुए खुद को 1980 के दशक में रेसलिंग जगत के सबसे बड़े हील स्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर दिया। वो सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक हुआ करते थे। AWA में अपने समय के दौरान उन्होंने जिमी स्नूका और स्कॉट हॉल जैसे दिग्गजों के खिलाफ भी कुछ यादगार स्टोरीलाइन और मैच दिए। बता दें कि वो WWE में भी कुछ मुकाबले लड़ते हुए नज़र आए थे लेकिन उनका सफर वहां ज्यादा लंबा नहीं रहा।