'वो हॉलीवुड में जा सकते हैं' - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के रेसलिंग छोड़ने पर दिया बहुत बड़ा बयान

roman reigns hollywood
क्या रेसलिंग छोड़ देंगे रोमन रेंस?

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने करीब 10 सालों तक WWE में एक फुल-टाइम रेसलर के तौर पर काम करने के बाद पिछले साल अप्रैल से पार्ट-टाइम शेड्यूल के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने अपने रियल लाइफ फैमिली मेंबर द रॉक (The Rock) के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रखा और 2019 में Fast & Furious फ्रैंचाइज़ी की फिल्म हॉब्स एंड शॉ में एक छोटा सा किरदार निभाया था।

अब Strictly Business पॉडकास्ट पर रेसलिंग दिग्गज एरिक बिशफ़ ने रोमन के हॉलीवुड में जाने की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा:

"रोमन रेंस लंबे समय से टॉप पर बने रहे हैं और वो जब टॉप पर नहीं थे तब भी उनका ऊंचे मुकाम पर पहुंचाना तय था। मैं अगर रोमन की जगह होता और जानता कि मेरी अच्छी कमाई हो रही है, अच्छी जगह पैसा इन्वेस्ट हो रहा है और मैं अभी युवा और स्वस्थ भी हूं। इस तरह की परिस्थितियों में मैं अच्छाई कमाई होने के बावजूद अपने जीवन के अगले चरण पर फोकस करने के लिए रेसलिंग छोड़ देता।"

youtube-cover

Eric Bischoff ने कुछ समय के लिए WWE में Roman Reigns के साथ काम किया

जून 2019 में WWE के तत्कालीन चेयरमैन, विंस मैकमैहन ने एरिक बिशफ़ को SmackDown के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया था। वो उस समय करीब 4 महीनों तक इस पद पर बने रहे और Roman Reigns उस समय भी SmackDown के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे।

बिशफ़ ने मज़ाकिया अंदाज में कहा:

"मैं रोमन रेंस को नहीं जानता, लेकिन मैंने उनके साथ कुछ मौकों पर काम किया है। मैं कभी-कभी उनके पास से गुजरते हुए उनसे पूछता, 'तुम कैसे हो? सब कैसा चल रहा है?' वो मुझसे हमेशा कहते कि मेरे इंटरव्यू हमेशा अच्छे रहते थे। उन्होंने कहा कि वो मुझे फॉलो कर बड़े हुए हैं और ये भी कहा कि मेरे प्रोमोज़ भी उनके रेसलिंग में आने का एक बड़े कारण रहे। तुम इस बात पर विश्वास करते हो, अगर हां तो आप बेवकूफ हैं क्योंकि ये सच नहीं है।"

आपको याद दिला दें कि Roman Reigns ने हाल ही में सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और जॉन सीना की जोड़ी का सामना किया था और अब उनके सामने अगली बड़ी चुनौती Royal Rumble 2023 में होगी, जहां उन्हें ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।