Jerry Lawler: WWE हॉल ऑफ फेमर जैरी लॉलर (Jerry Lawler) का स्वास्थ्य इस समय ज्यादा अच्छी हालत में नहीं है। हाल ही में खबर आई थी कि लॉलर फ्लोरिडा में मौजूद थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें जल्द नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।अब Sportskeeda Wrestling के सीनियर जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने Jerry Lawler की तबीयत के संबंध में एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया:"मेरे दोस्त जैरी लॉलर की तबीयत कोई दौरा पड़ने से नहीं बिगड़ी है मुझे उनके एक फैमिली मेंबर से जानकारी मिली है कि जैरी को गर्दन की नाड़ी में समस्या है, जिसके लिए उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। वो अभी भी अस्पताल में हैं।"बिल एप्टर ने आगे कहा:"भगवान ने हमारी प्रार्थना सुनी, जिससे जैरी अब ठीक होने लगे हैं। मैं एक बार फिर बता दूं कि उन्हें कोई दौरा नहीं पड़ा, उन्हें गर्दन की नाड़ी में दिक्कत आई है। उस फैमिली मेंबर ने मेरे जरिए लॉलर के फैंस का धन्यवाद व्यक्त करने के लिए कहा है।"Bill Apter@apter1wrestling@SKWrestling_ @rdore2000 @StarMakerBolin @BustedOpenRadio @OfficialPWI Update on @JerryLawler184@SKWrestling_ @rdore2000 @StarMakerBolin @BustedOpenRadio @OfficialPWI Update on @JerryLawler https://t.co/g4ynUonAB4WWE दिग्गज Jerry Lawler को दौरा पड़ने की आई थी खबर𝔻𝕣. 𝔻𝕦𝕥𝕔𝕙@DirtyDMantellUPDATE ON JERRY LAWLER: It has been confirmed that Jerry LAWLER suffered a stroke last night in Ft. Myers, Florida. He was rushed to a local hospital where he underwent a medical procedure. His latest condition is actually good and he is expected to recover. Good news.3731671UPDATE ON JERRY LAWLER: It has been confirmed that Jerry LAWLER suffered a stroke last night in Ft. Myers, Florida. He was rushed to a local hospital where he underwent a medical procedure. His latest condition is actually good and he is expected to recover. Good news. https://t.co/D3MHMBMmb8इससे पहले कहा जा रहा था कि Jerry Lawler को दौरा पड़ने से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं ये भी दावा किया गया कि उनका आधा शरीर मूव नहीं कर रहा है और उन्हें बोलने में भी काफी दिक्कत महसूस हो रही है, मगर अच्छी बात ये है कि अब वो रिकवर कर रहे हैं और स्थिति पहले से काफी बेहतर है।आपको याद दिला दें कि लॉलर को आखिरी बार Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE टीवी पर देखा गया था, जहां वो किक-ऑफ शो में इवेंट पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए थे। Jerry Lawler की उम्र 73 साल है, लेकिन अब भी उन्होंने रेसलिंग करना नहीं छोड़ा है।उन्होंने अपना आखिरी मैच इसी साल 21 जनवरी को AML Act of WarGames 2 नाम के इवेंट में लड़ा, जहां उन्होंने द बीयर सिटी ब्रूज़र को मात दी थी। अब उम्मीद है कि जैरी बहुत जल्द स्वस्थ होकर प्रो रेसलिंग फैंस को खुश होने का एक मौका देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।