47 साल के रेसलिंग दिग्गज हुए रिटायर, आखिरी मैच में हासिल की बड़ी जीत; WWE में कभी नहीं लड़ा मुकाबला

दिग्गज ने रेसलिंग को कहा अलविदा (Photo: WWE.com)
दिग्गज ने रेसलिंग को कहा अलविदा (Photo: WWE.com)

Wrestling Legend Homicide Retires: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का रेसलिंग में यह आखिरी साल चल रहा है। वह रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में कोडी रोड्स के साथ एक मैच का हिस्सा होने वाले हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मुकाबले से पहले 47-वर्षीय एक दिग्गज ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया है। उन्होंने WWE में कभी भी रेसलिंग नहीं की है। उन्होंने फैंस और अपने साथी परफॉर्मर्स का शुक्रिया अदा किया है।

Ad

होमीसाइड को लेकर आउट लॉ प्रो रेसलिंग ने हाल में यह जानकारी दी थी कि वह अपने आखिरी मैच में बुल जेम्स के साथ टैग टीम बनाएंगे। उनका मुकाबला अफा जूनियर और माइक सैंटाना से हुआ था। इसके दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब रेफरी ने मैच को DQ के जरिए खत्म करने की घोषणा कर दी थी। Brain Cyst से परेशान होमीसाइड ने उनके फैसले को पलट दिया और आखिरकार मैच जीत लिया। होमीसाइड ने रिटायरमेंट मैच के बाद कहा,

"यह विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैं गुडबाय बोल रहा हूं। यह सिर्फ उस नौकरी, जुनून के लिए है जिस खेल का नाम प्रो रेसलिंग है। मैं और बुल जेम्स vs माइक सैंटाना और 'आई हेट एवरीवन' अफा जूनियर। मैं इसलिए छोड़ रहा हूं क्योंकि मैंने अपने डॉक्टर के पास विजिट की और उन्होंने बताया कि मेरे Brain में Cyst है। वह काफी महीनों से था और अब बुरा हो रहा है। मेरी नजर और जबान बेकार है, क्योंकि बुरी हिट, नॉकआउट होना और उसके बाद ट्रैवल करने के चलते मेरी स्थिति बिगड़ गई है। 20 मार्च 2025 को आउट लॉ प्रो रेसलिंग का शुक्रिया। मैं चाहता हूं कि लोग पार्टी करें और मुस्कुराएं, सिवाय अफा जूनियर। मैं एक सर्वाइवर हूं। मैं हमेशा ही दिल की गहराई से बुरी लड़ाइयां जीतता हूं। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया। यह एक गुडबाय नहीं है, यह फिर मिलेंगे है।"
Ad

WWE में कभी ना काम करने वाले होमीसाइड को हुई Brain Cyst बीमारी क्या है?

Brain Cyst एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें दिमाग के एक हिस्से में पानी या कोई तरल पदार्थ जमा होने लग जाता है। दिमाग में एक थैली के रूप में होने वाली यह बीमारी कई बार कैंसर का कारण बन सकती है। यह ब्रेन ट्यूमर नहीं होती है। इसके चलते सर में दर्द हो सकता है, और कई बार झटके भी लगते हैं।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications