Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी होगी। इस मैच में जीतने वाला सुपरस्टार रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से भिड़ेगा।अब रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट ने अपने Jim Cornette's Drive Thru पॉडकास्ट पर इस बारे में चर्चा की कि कंपनी को WrestleMania में Cody Rhodes को लेकर बड़ा फैसला लेना ही होगा और उनके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने में ज़ेन का अहम योगदान जरूरी है। जिम कॉर्नेट ने कहा:"मुझे लगता है कि सैमी ज़ेन को WrestleMania की स्टोरीलाइन में अहम योगदान देना चाहिए। मेरी नज़र में कोडी और सैमी को किसी ना किसी तरीके से एक-दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए और कोडी के नए चैंपियन बनने में ज़ेन का महत्वपूर्ण योगदान जरूरी है। मेरा मानना है कि अगर अभी इस एंगल को बुक नहीं किया गया तो कंपनी एक आइकॉनिक मोमेंट को बुक करने के मौके को मिस कर देगी।"𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_Roman Reigns next week is going to destroy Sami because he’s messed with his family too much!7916Roman Reigns next week is going to destroy Sami because he’s messed with his family too much! https://t.co/KjQFW4fXJ9WWE SmackDown के बाद Sami Zayn ने दोबारा Roman Reigns को चेतावनी दीWWE SmackDown के हालिया एपिसोड के खत्म होने के बाद सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस को चेतावनी दी। SmackDown Lowdown पर चर्चा करते हुए ज़ेन ने ट्राइबल चीफ पर तंज़ कसा और कहा:"मैं संदेश भेज रहा हूं कि आज से 8 दिन बाद मैं सबसे ज्यादा शरारती तत्व, छल करने वाले झूठे व्यक्ति को सबक सिखाने वाला हूं। मुझे भरोसा है कि मैं उन्हें हरा सकता हूं। मैं जीत दर्ज करने के बाद रोमन रेंस और अन्य सभी रेसलर्स को संदेश भेजने वाला हूं ये सैमी ज़ेन के छाने का समय है।"WrestlingWorldCC@WrestlingWCCMichael Cole says Roman Reigns’ story should get an Emmy 3214370Michael Cole says Roman Reigns’ story should get an Emmy 🏆 https://t.co/3QCnGZKDVUआपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2023 में सैमी ज़ेन द्वारा Roman Reigns पर किए गए अटैक के बाद दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी को ऑफिशियल किया गया था। वहीं उसके कुछ दिन बाद सैमी ने रेंस को Elimination Chamber 2023 के लिए चैलेंज किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि द परफेक्शनिस्ट, Roman Reigns को हराने के लिए सटीक रणनीति बना पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।