रेसलिंग दिग्गज ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, 38 साल लंबे करियर का होगा अंत, भावुक होकर दिया खास मैसेज

Ujjaval
रेसलिंग दिग्गज रिटायर होने वाले हैं (Photo: WWE.com)
रेसलिंग दिग्गज रिटायर होने वाले हैं (Photo: WWE.com)

Legendary Referee Announce Retirement: रेसलिंग जगत और ECW के एक बड़े नाम ने अब अपने करियर को खत्म करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने भावुक मैसेज देते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया। ECW के फैंस को जॉन फिनेगन (John Finegan) के बारे में शायद पता होगा। वो असली ECW प्रमोशन के हेड ऑफिशियल थे और एक दिग्गज रेफरी रहे हैं। अब वो अपने करियर को कुछ समय में खत्म करेंगे।

Ad

जॉन फिनेगन ने थोड़े समय पहले ही फेसबुक पर आकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि वो 2025 में आखिरी बार दो शोज़ पर रेफरी की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने कहा,

"समय आ गया है। मैं 2025 में अपने आखिरी दो शोज़ में रेफरी की भूमिका निभाने वाला हूं। 22 मार्च को मॉर्गनविल, न्यू जर्सी में होने वाले 2025 Super 8 और 3 मई को ECW Arena में होने वाले TWA के One and Done शो में मैं नज़र आऊंगा। मैं पिछले 12 से ज्यादा सालों से वहां रेफरी का किरदार कर रहा हूं। TWA मेरा पहला फुल टाइम प्रमोशन है, जहां मैंने 80 के दशक में पहली बार काम किया था। इसके साथ ही TWA का One and Done इवेंट उस बिल्डिंग में हो रहा है, जहां मैंने अपने ECW के ऐतिहासिक दिनों में काम किया था।"
Ad

ECW और रेसलिंग दिग्गज जॉन फिनेगन ने फैंस को धन्यवाद कहा

जॉन फिनेगन ने 38 साल के रेसलिंग करियर को याद करते हुए इसकी शुरुआत के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने प्रो रेसलिंग और फैंस को धन्यवाद कहा। वो साफ तौर पर भावुक नज़र आए और उन्होंने खास मैसेज देते हुए लिखा,

"मैंने 38 साल तक वो काम किया, जिसका मैंने 5 साल की उम्र में अपनी दादी के साथ बैठकर टीवी देखते हुए सपना देखा था। मैं जिस बिजनेस को सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उसे अलविदा कहने का मेरे पास इससे अच्छा तरीका नहीं है। प्रो रेसलिंग आपको धन्यवाद, क्योंकि आपने मुझे इस दुनिया का हिस्सा बनने का मौका दिया और इस खेल के सभी फैंस को धन्यवाद, जिन्होंने मेरा उस चीज में स्वागत किया, जिसे आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। मैं आपसे मैचों के दौरान मिलूंगा।"
Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications