WWE: ट्रिपल एच (Triple H) के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही WWE में कई स्टार्स वापस आए हैं। इन वापस आए स्टार्स की लिस्ट में जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) और कैंडिस लेरे (Candice LeRae) भी हैं। हालांकि, रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) का मानना है कि जॉनी और कैंडिस अपने रिटर्न के बाद प्रभावित करने में सफल नहीं हुए हैं। क्रिएटिव हेड बनने के बाद ट्रिपल एच ने कई स्टार्स को साइन को किया है। इसमें कैरियन क्रॉस, स्कार्लेट, जॉनी गार्गानो, कैंडिस लेरे और डेक्सटर लूमिस प्रमुख हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो द गेम कुछ वापस आए स्टार्स से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं।कोनन ने WWE स्टार्स जॉनी गर्गानो और कैंडिस लेरे को लेकर दिया बड़ा बयानहाल ही में कोनन ने on the Keepin' It 100 पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने WWE में वापस आए स्टार्स को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि किन स्टार्स के रिटर्न ने उन्हें प्रभावित नहीं किया है।उन्होंने पॉडकास्ट में कहा,"इस लिस्ट में जॉनी गार्गनो और कैंडिस लेरे हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में डैमेज कंट्रोल हैं। इस लिस्ट में एमा भी हैं। मुझे नहीं लगता है कि इन स्टार्स का रिटर्न कुछ खास रहा है।"उन्होंने आगे कहा,"इलायस का कैरेक्टर भी पुराना हो चुका है। विमेंस स्टार्स भी कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। डेक्सटर लुमिस ने अपना रास्ता बना लिया है। WWE इस समय जॉनी गार्गनो को फनी बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनका कैरेक्टर फनी नहीं है। कैंडिस लेरे का कैरेक्टर भी WWE फैंस में ओवर नहीं हुआ है। मुझे नहीं पता है कि उनका कैरेक्टर क्या है? मुझे लगता है कि इसमें से ज्यादातर स्टार्स NXT का हिस्सा थे और ट्रिपल एच के लिए इनके साथ काम करना आसान था, लेकिन ये स्टार्स अभी तक अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं।"R∆J_S™@Rajsury46071212This backstage segment of William Regel with Johnny Gargano and LA Knight is gold 63This backstage segment of William Regel with Johnny Gargano and LA Knight is gold 😂 https://t.co/ZHjJJG48G7बता दें कि जॉनी ने इस साल अगस्त में WWE में वापसी की थी। इसके अलावा सितंबर में ही उनकी पत्नी कैंडिस लेरे ने भी WWE में रिटर्न किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रिपल एच इन स्टार्स को लेकर काफी ज्यादा हाई हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE इन स्टार्स को कैसे बुक करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।