Cody Rhodes: WWE में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने वापसी के बाद से ही बेबीफेस के रूप में काम किया है। वो फैंस द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं और इसी कारण उन्हें लगातार बड़ा पुश भी मिल रहा है। कुछ प्रशसंकों को लगता है कि रोड्स को हील बन जाना चाहिए और अब दिग्गज रेसलर कोनन (Konnan) ने इस चीज़ पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी।
K100 पॉडकास्ट पर रेसलिंग दिग्गज कोनन ने कोडी रोड्स के हील टर्न की संभावना पर बात की। उन्होंने बताया कि रोड्स अभी अपनी कहानी आगे बढ़ा रहे हैं और फैंस के पसंदीदा स्टार हैं, ऐसे में उनका अभी विलन बनना गलती होगी। उन्होंने यहां डस्टी रोड्स के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा,
"वो (कोडी रोड्स) प्रतियोगी कंपनी (AEW) में रहने के बाद वापस आए हैं और मुझे लगता है कि WWE का उन्हें जल्दी टाइटल नहीं देना एक चतुराई भरा फैसला था क्योंकि यह सफर आधा ही मनोरंजक बन पाया है। आप उनके (कोडी रोड्स) साथ सफर पर हैं, जहां वो ऐसा काम करने का प्रयास कर रहे हैं, जो उनके पिता (डस्टी रोड्स) ने कभी नहीं किया। उन्होंने कोडी के पिता की पोशाक का मजाक बनाया था। इसी वजह से लोगों को इसके पीछे की कहानी पता है। ऐसे में कोडी रोड्स को अभी हील बनाने का कोई भी अर्थ नहीं है। वो अभी काफी ज्यादा चर्चित हैं।"
कोनन ने बताया कि अमेरिकन नाईटमेयर ने अपने परिवार का पहला WWE चैंपियन बनने का लक्ष्य बनाया है। रोड्स धीरे-धीरे इसकी ओर आगे बढ़ रहे हैं और उनकी कहानी किस दिशा में जाएगी, या देखने वाली चीज़ होगी।
WWE के पास इस समय Cody Rhodes के अलावा कई बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स हैं
WWE में अभी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो बेबीफेस के रूप में प्रभावित कर रहे हैं। एलए नाइट मौजूदा समय के सबसे लोकप्रिय रेसलर हैं। उनके अलावा सैथ रॉलिंस, जे उसो, सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और रे मिस्टीरियो कुछ चुनिंदा टॉप बेबीफेस स्टार्स हैं। ऐसे में कंपनी के पास फेस रेसलर्स की कमी नहीं है। हालांकि, रोड्स को अभी हील बनाना साफ तौर पर एक गलत फैसला रहेगा। इससे उनका मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।