Zoey Stark: WWE सुपरस्टार ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) का मेन रोस्टर रन अभी तक शानदार साबित हुआ है। ट्रिपल एच (Triple H) साफ तौर पर स्टार्क में भविष्य की टॉप विमेंस स्टार देखते हैं। हालांकि, रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) ने स्टार्क की बुकिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं और एक बड़ा बयान दिया।रेसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE सुपरस्टार कोनन ने ज़ोई स्टार्क को लेकर अपनी राय सामने रखी। असल में वो मैक्सिकन प्रमोशन AAA में बुकर हैं। ऐसे में उन्हें काफी ज्यादा अनुभव है। उन्होंने K100 पॉडकास्ट पर बताया कि स्टार्क ने किसी तरह से उन्हें प्रभावित नहीं किया है। कोनन ने यह भी बताया कि वो शायद स्टार्क को बुक करना ही पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,"उन्होंने (WWE) ज़ोई स्टार्क में कुछ देखा होगा, जो शायद हम नहीं देख पा रहे हैं। हम यहां काम नहीं करते हैं और हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। अगर हम सिर्फ टीवी पर देखने के बाद की बात करें, तो उन्होंने (ज़ोई स्टार्क) मुझे प्रभावित नहीं किया। मैं उन्हें कुछ बड़ा करते हुए नहीं देखना चाहता। अगर मुझे उन्हें बुक करने का मौका मिले, तो मैं क्या करूंगा? मैं उन्हें शायद बुक ही नहीं करूंगा।"आप नीचे कोनन का इंटरव्यू देख सकते हैं:Zoey Stark को WWE दिग्गज Triple H द्वारा मेन रोस्टर पर किस तरह बुक किया गया है?ज़ोई स्टार्क ने 2021 में WWE में कदम रखा था और वो दो साल तक NXT ब्रांड का हिस्सा बनीं। बाद में WWE ने उन्हें 2023 के Draft के दौरान Raw का हिस्सा बना दिया। स्टार्क ने Raw में आने के बाद कई बड़े मैचों में जीत दर्ज की है। वो इस समय ट्रिश स्ट्रेटस के साथ नज़र आ रही हैं। स्टार्क को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत 10 जुलाई 2023 को मिली थी, जहां उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस की मदद से बैकी लिंच को हराया था।Zoey Stark@ZoeyStarkWWEDon't forget the #thankyoutrish tattoo! She'll definitely be getting that after Monday @trishstratuscom twitter.com/WWE/status/168…WWE@WWENEXT MONDAY on #WWERaw @BeckyLynchWWE vs. @ZoeyStarkWWE IF BECKY WINS, SHE GETS A REMATCH WITH TRISH41663NEXT MONDAY on #WWERaw @BeckyLynchWWE vs. @ZoeyStarkWWE IF BECKY WINS, SHE GETS A REMATCH WITH TRISH https://t.co/TpDcjbRpcNDon't forget the #thankyoutrish tattoo! She'll definitely be getting that after Monday @trishstratuscom twitter.com/WWE/status/168…Money in the Bank 2023 के विमेंस लैडर मैच में भी ज़ोई स्टार्क नज़र आई थीं। इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कई मौकों पर साबित किया कि वो बड़ा नाम कमाने के काबिल हैं। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खैर, अब अगले हफ्ते स्टार्क का सामना बैकी लिंच से दोबारा होगा।