WWE: द ब्लडलाइन (The Bloodline) इस समय WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप में से एक हैं। हालांकि, अभी इस ग्रुप में भी काफी ज्यादा लड़ाई हो रही है। इसी को लेकर पूर्व टैग टीम चैंपियन सामू (Samu) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि द ब्लडलाइन को सैमी ज़ेन (Sami Zayn) पर नज़र रखने की जरूरत है।
बता दें कि सामू अनोआ'ई रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैं। वो पीछे दो सालों से अपने परिवार को WWE में टॉप पर देख रहे हैं। वो रोमन रेंस, द उसोज और सोलो सिकोआ के वर्क से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। हालांकि, वो सैमी ज़ेन को लेकर बहुत ज्यादा आश्वस्त नही हैं।
सामू ने WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन को लेकर उठाए सवाल
हाल ही में Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर बिल एप्टर ने सामू का इंटरव्यू लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो सैमी ज़ेन को ग्रुप में फूट का कारण नहीं मानते हैं। हालांकि, उन्होंने सैमी ज़ेन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
सैमी ज़ेन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,
"उन्हें सैमी ज़ेन पर नज़र रखने की जरूरत है। मैं ज्यादा लोगों पर भरोसा नहीं करता हूं और कोई बाहर का हो, जो सिर्फ आपको सिर्फ खुश करने की कोशिश कर रहा हो। हालांकि, मुझे द ब्लडलाइन पर भरोसा है। वो इसे अच्छे से संभाल रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि ग्रुप में कोई भी दिक्कत है।"
सैमी ज़ेन को ग्रुप में शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा,
"मैं इसे देखकर बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। इसके पहले भी हमने कई बाहर के लोगों को ग्रुप में शामिल किया है। मुझे लगता है कि सैमी ज़ेन जल्द ही सोलो के पीछे जा सकते हैं क्योंकि वो अभी नए हैं। इसके अलावा उन्हें गेम (बिजनेस) के बारे में अच्छे से नहीं पता है। ऐसे में वो सोलो का माइंडवॉश कर सकते हैं।"
बता दें कि हाल के समय में ब्लडलाइन ग्रुप में काफी ज्यादा दिक्कत सामने आ रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस ग्रुप में कोई फेस टर्न या हील टर्न ले सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।