WWE दिग्गज ने किया बहुत बड़ा खुलासा, जानिए 30 सालों से क्यों नहीं देखा कंपनी का कोई इवेंट?

the mountie wwe
दिग्गज ने 30 सालों से नहीं देखा है WWE का कोई इवेंट

WWE: WWE ने कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और फैंस हमेशा कंपनी के शोज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं। समय-समय पर नए रेसलर्स आते रहे हैं और नई स्टोरीलाइंस ने सबका मनोरंजन करना जारी रखा है, मगर अब रेसलिंग दिग्गज द माउंटी (The Mounty) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने पिछले 30 साल से कंपनी का कोई शो नहीं देखा है।

Ad

Ten Count पॉडकास्ट पर 62 वर्षीय रेसलिंग दिग्गज ने बताया कि WrestleMania 10 के बाद कोई भी प्रो रेसलिंग इवेंट नहीं देखा है। उन्होंने कहा:

"हमारे दिनों में लिए गए खराब फैसलों को लोग ज्यादा अच्छे से नहीं समझते थे। मैंने इस कंपनी में 11 सालों तक काम किया, 3 अलग-अलग किरदार निभाए। आप महीने के 25 दिन काम पर आते हैं, एक हफ्ते में 4-5 पर फ्लाइट में सफर करना होता है, एक से दूसरे देश या शहरों के बीच सफर करना होता है। आप इस तरह के शेड्यूल से परेशान होने लगते हैं, जिससे खराब फैसलों को झेल पाना कठिन होता है।"

youtube-cover
Ad

द माउंटी ने बताया उन्हें WWE हॉल ऑफ में जगह क्यों नहीं मिली

WWE हॉल ऑफ फेम एक ऐसा सम्मान है जो प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के लिए अपना खून पसीना बहाने वाले रेसलर्स को दिया जाता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन रेसलिंग को समर्पित कर दिया हो। माउंटी उन रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें हॉल ऑफ फेम से सम्मानित नहीं किया गया है जबकि वो कई सालों पहले रिटायर हो चुके हैं।

उन्होंने हॉल ऑफ फेम में शामिल ना होने का कारण बताते हुए कहा:

"मैं तहे दिल से कहूं तो अगर WrestleMania 10 में हुए उस मैच को भुला दिया जाए तो द रोगस को जरूर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाता।"
Ad

द माउंटी ने ये भी कहा कि उनके कई साथी हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किए जा चुके हैं, लेकिन उस समय विंस मैकमैहन के साथ हुई बहस के कारण उन्हें और उनके भाई को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित नहीं किया गया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications