पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन के WWE में जल्द ही डेब्यू करने की अफवाहों के बीच दिग्गज ने दिया बयान, बड़े फैसले पर दी अपनी राय

Ujjaval
WWE दिग्गज ने MJF को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज ने MJF को लेकर दिया बड़ा बयान

MJF: पिछले कुछ समय से MJF के WWE में डेब्यू को लेकर अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार MJF का कॉन्ट्रैक्ट AEW से खत्म हो गया है। अब एक रेसलिंग दिग्गज ने दावा करते हुए कहा कि MJF को ऑल एलीट रेसलिंग (All Elite Wrestling) में रहने से फायदा होगा।

अपने 83 Weeks पॉडकास्ट पर बात करते हुए एरिक बिशफ ने कहा कि MJF को AEW में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े स्टार्स के प्रमोशन से जाने के बाद उनका कद बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा,

"मैंने इस बारे में कुछ नहीं पढ़ा है। इसी वजह से मैं अब खुद के साथ गेम खेलूंगा। मुझे लगता है कि MJF काफी ज्यादा चतुर हैं। वो माइक पर जितने अच्छे हैं, वो संभावित तौर पर उतने ही अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। उनके पास अनुभव नहीं है और अभी वो जवान हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद मुझे उनके सोचने के तरीके पर काफी भरोसा है। मुझे लगता है कि वो कंपनी (AEW) के साथ बने रहेंगे, क्योंकि जैसे ही बड़े नाम कंपनी से जाएंगे, वो उतने ही ज्यादा मूल्यवान बनते जाएंगे।"

youtube-cover

WWE दिग्गज Eric Bischoff के अनुसार MJF को भावुक या लालची होकर फैसला नहीं लेना चाहिए

एरिक बिशफ ने इसी पॉडकास्ट के दौरान बताया कि MJF अगर भावुक होते हैं या लालच में आ जाते हैं, तो फिर चीज़ें बदल सकती हैं और वो WWE में आ सकते हैं। WWE Hall of Famer ने कहा,

"अगर वो भावुक होकर फैसला लेने वाले हैं, तो फिर शायद चीज़ें अलग हो सकती हैं क्योंकि वो पहले से निराश हैं। अगर वो थोड़े लालची होकर यह सोचते हैं कि मैं वहां (WWE) ज्यादा पैसे कमाने में सफल रहूंगा, तो फिर चीज़ें बदल सकती है। मुझे लगता है कि MJF चतुर हैं और कई सारे बड़े नाम जो यहां (WWE) आते हैं, दावा करते हैं कि वो रेसलिंग जगत को बदल देंगे और सभी को सरप्राइज देंगे, वो कुछ भी हासिल नहीं कर पाते, क्योंकि उन्हें मौके नहीं मिलते। इसमें उनकी गलती नहीं है। चीज़ें इसी तरह काम करती है। अगर मैं MJF हूं, तो मैं अपनी कीमत बढ़कर यहां (AEW) रहना पसंद करूंगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now