Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) का सफर थोड़ा बदल गया है। मेंस रायल रंबल (Royal Rumble) मैच को जीतने के बाद उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज करने की तरफ इशारा किया था। इसके बाद यह कयास लगने लगे थे कि वह ही अब रेंस को चैलेंज करेंगे।
इससे उलट उन्होंने SmackDown में यह घोषणा की, कि वह इस साल WrestleMania में रोमन को चैलेंज नहीं करेंगे। इस घोषणा से कई लोगों को परेशानी हुई है। द रॉक के वापस आने और रोमन के साथ स्टेयरडाउन होने के बाद से फैंस इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं। इस स्थिति के कारण कोडी की कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है।
Gigantic Pop पॉडकास्ट में रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन से एक फैन ने यह सवाल किया कि क्या इस नाराजगी के कारण कंपनी फिर से कोई ट्विस्ट लाकर कोडी को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बनाएगी। इसपर रेसलिंग दिग्गज ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"जी हां, मुझे ऐसा लगता है। मैं तो यह उम्मीद कर सकता हूं। मुझे इसकी पूरी उम्मीद है।"
रेसलिंग दिग्गज को लगता है कि WWE द्वारा WrestleMania में एक यूनिफिकेशन टूर्नामेंट भी बुक किया जा सकता है
मैट मॉर्गन ने हाल के Gigantic Pop पॉडकास्ट पर एक फैन के सुझाव को काफी पसंद किया। इस फैन ने यह सुझाव दिया था कि WWE को WrestleMania में एक टाइटल यूनिफिकेशन टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहिए। उस फैन ने यह कहा कि इस टूर्नामेंट में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, द रॉक और कोडी रोड्स को शामिल होना चाहिए।
फैन के सुझाव के हिसाब से क्या हो, अगर कोडी vs सैथ और रॉक vs रोमन WrestleMania 40 के पहले दिन हो। इसी बीच दोनों मुकाबलों के विजेताओं का मैच (कोडी बनाम रोमन) दूसरे दिन किया जाए। उस फैन के मुताबिक यह बढ़िया विकल्प रहेगा। मैट को यह सुझाव काफी पसंद आया था। उन्होंने कहा,
"अगर इस तरह से कोडी को रोमन पर जीत मिल सकती है, तो मुझे यह बेहद पसंद है। हां, मुझे यह आईडिया पसंद है। मुझे इससे कोई नाराजगी नहीं है। नहीं सच में, मुझे इससे कोई नाराजगी नहीं है। बहुत बढ़िया।"