Jade Cargill: WWE ने हाल में ही पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) को साइन किया है। WWE फैंस इस साइनिंग से काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं। जेड कार्गिल ने बेहद कम समय में खुद को साबित किया है और फैंस उन्हें फ्यूचर की मेगास्टार के रूप में देख रहे हैं। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) ने कहा है कि पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल को सीधे रॉ (Raw) या स्मैकडाउन (SmackDown) में डेब्यू नहीं करना चाहिए।
K100 के लेटेस्ट एपिसोड में कोनन और डिस्को इन्फर्नो से पूछा गया था कि जेड कार्गिल को WWE में किस तरह से डेब्यू करना चाहिए। इसका जवाब देते हुए डिस्को इन्फर्नो कहा,
"जेड कार्गिल को अभी खुद पर वर्क करने की जरूरत है। जब तक वो ये सीख नहीं जाती हैं कि WWE में किस तरह से वर्क करना है, मैं उन्हें मेन रोस्टर में डेब्यू करने नहीं दूंगा। मैं उन्हें सबसे पहले परफॉर्मेंस सेंटर में भेजता। अगर वो लाइव टीवी पर आने के लिए रेडी हैं, तो उन्हें NXT में शामिल करता। इसके बाद ही मैं उन्हें मेन रोस्टर में शामिल करता। आपको इस सिस्टम से होकर गुजरना ही पड़ता है।"
कोनन ने भी डिस्को इन्फर्नो की बात का समर्थन करते हुए कहा,
"हां, मुझे भी ऐसा ही लगता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है कि क्योंकि सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच भी NXT का हिस्सा बने थे। वो Florida Championship Wrestling का भी हिस्सा बने थे।"
WWE में आने से पहले Jade Cargill ने AEW में खुद को साबित किया है
जेड कार्गिल 2020 से 2023 तक AEW का हिस्सा रही थीं। इस दौरान उन्होंने कंपनी में काफी ज्यादा सफलता हासिल की। वो AEW में एक बार TBS चैंपियन भी रह चुकी हैं। वो AEW की विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार्स में से थीं।
WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी भी कई बार जेड कार्गिल की काफी ज्यादा तारीफ कर चुके हैं। वो जेड कार्गिल को फ्यूचर की मेगास्टार तक बता चुके हैं। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें बुक करता है। उनके आने से WWE का विमेंस डिवीजन काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगा।